जब नीता अंबानी को 'पतिदेव' ने दी स्पेशल पार्टी,खर्च सुन रह गई थी सन्न
Hindi

जब नीता अंबानी को 'पतिदेव' ने दी स्पेशल पार्टी,खर्च सुन रह गई थी सन्न

नीता अंबानी को मुकेश अंबानी का स्पेशल गिफ्ट
Hindi

नीता अंबानी को मुकेश अंबानी का स्पेशल गिफ्ट

मुकेश-नीता अंबानी परफेक्ट कपल हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। एक बार ऐसे ही नीता को सरप्राइज देने के लिए अंबानी फैमिली ने 200 करोड़ से ज्यादा पानी की तरह बहा दिए थे। 

Image credits: Getty
50वें बर्थडे पर मिला नीता अंबानी को ग्रैंड सप्राइज
Hindi

50वें बर्थडे पर मिला नीता अंबानी को ग्रैंड सप्राइज

2012 में नीता अंबानी 50 साल की हुईं थी। मुकेश उनका दिन यादगार बनाना चाहते थे, जिसके लिए नीता को ग्रैंड सरप्राइज दिया था। 

Image credits: social media
उन्मेद भवन में रखी गई थी बर्थेड पार्टी
Hindi

उन्मेद भवन में रखी गई थी बर्थेड पार्टी

जोधपुर स्थित उन्मेद भवन को दो दिन के बुक कराया गया था। जहां प्रियंका चोपड़ा ने शादी की वहां नीता अंबानी की बर्थडे पार्टी हुई। दो दिन तक धमाकेदार आतिशबाजी हुई थी। 

Image credits: pinterest
Hindi

मेहमानों के लिए लगाए 32 चार्टर्ड प्लेन

नीता अंबानी की आलीशान पार्टी में देश-विदेश की हस्तियां शामिल हुई थीं। जिन्हें पार्टी डेस्टिनेशन तक लानें के लिए 32 चार्टेड प्लेन लगाए थे। जिसका खर्च अंबानी फैमिली ने उठाया था।

Image credits: social media
Hindi

थाइलैंड से मंगाए गए थे महंगे फूल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी को फूल बहुत पसंद हैं। उनकी पसंद के लिए थाइलैंड से मंगाए गए स्पेशल फूलों से पूरा महला सजाया गया था। 

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड हस्तियों ने दी पर्फॉर्मेंस

नीता अंबानी की बर्थडे पार्टी में प्रियंका चोपड़ा से लेकर एर रहमान ने स्पेशल पर्मॉर्मेंस दी थी। 

Image credits: social media
Hindi

350 से ज्यादा VVIP को न्योता

आप पार्टी की भव्यता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं। पार्टी में उद्योग जगत के बड़े चेहरे शामिल हुए थे। जिनकी मेहमानवाजी में करोड़ों खर्च कर दिए गए थे। 

Image credits: Getty
Hindi

रातभर में खर्च हुए 200 करोड़

नीता अंबानी की बर्थडे अभी तक की सबसे महंगी बर्थडे पार्टी है। जिसमें एक रात में 200 करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए गए थे। 

Image credits: insta

'फैशन क्वीन' हैं श्लोका-राधिका,नीता अंबानी को भी देती मात

लगेंगे हैंडसम हंक ! दोस्त की शादी में पहने रणदीप हुडा के ऑउटफिट

सावधान! कहीं प्राइवेट मूमेंट रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा फोन,यूं करें पता

ननद भी बनेगी जबरा फैन, जब नई भाभी सिलवाएगी Nusrat Jahan जैसे 8 ब्लाउज