'फैशन क्वीन' हैं श्लोका-राधिका,नीता अंबानी को भी देती मात
lifestyle Nov 20 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
बेहद फैशनेबल हैं नीता अंबानी की बहुएं
नीता अंबानी की साड़ी से लेकर फुटवियर तक चर्चा रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी बहुएं श्लोका और राधिका भी किसी से कम नहीं है।
Image credits: Our own
Hindi
लुक से चर्चा में रहती राधिका मर्चेंट
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट हमेशा लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में वो कमाल लग रही हैं।
Image credits: insta
Hindi
फेदर टॉप में राधिका मर्चेंट
शिमरी जींस के साथ व्हाइट फेदर टॉप में राधिका कमाल लग रही हैं। वह पूरे अंबानी परिवार में सबसे ज्यादा फैशनेबल मानी जाती हैं।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी ड्रेस में श्लोका मेहता
अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी शिमरी ड्रेस में हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: insta
Hindi
जैकेट विद शॉर्ट ड्रेस
श्लोका दो बच्चों की मां होने के बावजूद फैशन का पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने बेबी पिंक शॉर्ट ड्रेस को प्रिंटेड ब्लैक और व्हाइट कैजुअल बूट के साथ पेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
व्हाइट मि़डी में नीता
नीता अंबानी का ग्रेसफुल फैशन करोड़ों लोग पसंद है। सिंपल व्हाइट मिडि को उन्होंने पन्ना हार और मैचिंग सैंडल के साथ पेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
नीता-ईशा अंबानी का गॉर्जिसय लुक
नीता अंबानी गोल्डन लॉन्ग मिडी में गॉर्जियस लुक लग रही हैं। वहीं ईशा ने व्हाइट जॉर्जट मिडी पहनी हैं। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।