'फैशन क्वीन' हैं श्लोका-राधिका,नीता अंबानी को भी देती मात
Hindi

'फैशन क्वीन' हैं श्लोका-राधिका,नीता अंबानी को भी देती मात

बेहद फैशनेबल हैं नीता अंबानी की बहुएं
Hindi

बेहद फैशनेबल हैं नीता अंबानी की बहुएं

नीता अंबानी की साड़ी से लेकर फुटवियर तक चर्चा रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी बहुएं श्लोका और राधिका भी किसी से कम नहीं है। 

Image credits: Our own
लुक से चर्चा में रहती राधिका मर्चेंट
Hindi

लुक से चर्चा में रहती राधिका मर्चेंट

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट हमेशा लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में वो कमाल लग रही हैं। 

Image credits: insta
फेदर टॉप में राधिका मर्चेंट
Hindi

फेदर टॉप में राधिका मर्चेंट

शिमरी जींस के साथ व्हाइट फेदर टॉप में राधिका कमाल लग रही हैं। वह पूरे अंबानी परिवार में सबसे ज्यादा फैशनेबल मानी जाती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी ड्रेस में श्लोका मेहता

अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी शिमरी ड्रेस में हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जैकेट विद शॉर्ट ड्रेस

श्लोका दो बच्चों की मां होने के बावजूद फैशन का पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने बेबी पिंक शॉर्ट ड्रेस को प्रिंटेड ब्लैक और व्हाइट कैजुअल बूट के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट मि़डी में नीता

नीता अंबानी का ग्रेसफुल फैशन करोड़ों लोग पसंद है। सिंपल व्हाइट मिडि को उन्होंने पन्ना हार और मैचिंग सैंडल के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

नीता-ईशा अंबानी का गॉर्जिसय लुक

नीता अंबानी गोल्डन लॉन्ग मिडी में गॉर्जियस लुक लग रही हैं। वहीं ईशा ने व्हाइट जॉर्जट मिडी पहनी हैं। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

लगेंगे हैंडसम हंक ! दोस्त की शादी में पहने रणदीप हुडा के ऑउटफिट

सावधान! कहीं प्राइवेट मूमेंट रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा फोन,यूं करें पता

ननद भी बनेगी जबरा फैन, जब नई भाभी सिलवाएगी Nusrat Jahan जैसे 8 ब्लाउज

फिर होगा महंगा तलाक! पत्नी ने बिजनेसमैन पति से मांग ली 75% दौलत