Lifestyle
Raymond कंपनी प्रमुख गौतम सिंघानिया पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बीते दिनों पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था जिसके बाद पत्नी ने बड़ी शर्त रख दी है।
नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सा देने की मांग की है।
नवाज मोदी का कहना है, उन्होंने गौतम सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी में 75 प्रतिशत हिस्सा बेटियों निहारिका और निसा के लिए मांग है।
देख जाए तो नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर यानी 11,630 करोड़ की संपत्ति में से 8,745 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मांगी है।
नवाज मोदी-गौतम सिंघानिया ने लव मैरिज की थी। दोनों 8 साल लिवइन में भी रहे थे लेकिन 32 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें बीते कई सालों से नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया के रिश्ते में खटास थी जो तलाक के दोहराए पर आकर खत्म हो गई।
गौतम सिंघानिया पहली बार चर्चा में नहीं है। पत्नी से विवाद से पहले उनपर पिता को घर से बाहर निकालने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं बात इतनी बढ़ गई थी कोर्ट तक जा पहुंची थी।