फिर होगा महंगा तलाक! पत्नी ने बिजनेसमैन पति से मांग ली 75% दौलत
Hindi

फिर होगा महंगा तलाक! पत्नी ने बिजनेसमैन पति से मांग ली 75% दौलत

मुश्किलों में उद्योगपति गौतम सिंघानिया ?
Hindi

मुश्किलों में उद्योगपति गौतम सिंघानिया ?

Raymond कंपनी प्रमुख गौतम सिंघानिया पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बीते दिनों पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था जिसके बाद पत्नी ने बड़ी शर्त रख दी है।

Image credits: Getty
नवाज मोदी ने संपत्ति में मांगा 75% हिस्सा
Hindi

नवाज मोदी ने संपत्ति में मांगा 75% हिस्सा

नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सा देने की मांग की है।
 

Image credits: Social media
दोनों बेटियों के लिए मांगr 75 फीसदी हिस्सेदारी
Hindi

दोनों बेटियों के लिए मांगr 75 फीसदी हिस्सेदारी

नवाज मोदी का कहना है, उन्होंने गौतम सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी में 75 प्रतिशत हिस्सा बेटियों निहारिका और निसा के लिए मांग है।

Image credits: our own
Hindi

नवाज मोदी ने की 8,745 करोड़ रुपए की मांग

देख जाए तो नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर यानी 11,630 करोड़ की संपत्ति में से 8,745 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मांगी है।

Image credits: our own
Hindi

32 साल बाद टूटा दोनों का रिश्ता

नवाज मोदी-गौतम सिंघानिया ने लव मैरिज की थी। दोनों 8 साल लिवइन में भी रहे थे लेकिन 32 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गई हैं। 

Image credits: our own
Hindi

लंबे वक्त से थी हाइप्रोफाइल कपल में दूरियां

रिपोर्ट्स की मानें बीते कई सालों से नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया के रिश्ते में खटास थी जो तलाक के दोहराए पर आकर खत्म हो गई।

Image credits: our own
Hindi

विवादों से रहा गौतम सिंघानिया का नाता

गौतम सिंघानिया पहली बार चर्चा में नहीं है। पत्नी से विवाद से पहले उनपर पिता को घर से बाहर निकालने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं बात इतनी बढ़ गई थी कोर्ट तक जा पहुंची थी। 
 

Image credits: our own

अंबानी की कार से ज्यादा महंगे ये 10 Dogs, कीमत इतनी खरीद लें नया घर

43 की उम्र में पाएं छरहरा बदन, पहनें Sweta Tiwari के 9 ब्लाउज डिजाइन

OMG! AUDI से महंगी बिकी व्हिस्की की एक बोतल, जान लीजिए खासियत

अप्सरा से कम नहीं विराट कोहली की भाभी, खूबसूरती में अनुष्का पर भारी