बच्चे के गुस्से से हैं परेशान तो अपनाए ये असरदार टिप्स
Hindi

बच्चे के गुस्से से हैं परेशान तो अपनाए ये असरदार टिप्स

बच्चा नहीं मानता बात, पेरेंट्स परेशान
Hindi

बच्चा नहीं मानता बात, पेरेंट्स परेशान

अक्सर मां-बाप कहते हैं कि उनके बच्चे कोई बात नहीं सुनते। ज्यादा गुस्सा करते हैं, चिड़चिड़ा स्वभाव है। अगर आपके घर में भी यही हाल तो इन टिप्स को फॉलो जरुर करें

Image credits: Pexels
शांति से बात समझाएं
Hindi

शांति से बात समझाएं

कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसे बच्चों को समझाना जरुरी हैं। अगर आपका बच्चा नहीं समझ रहा है उसपर चिल्लाने के बजाय प्यार से समझाएं। 

Image credits: Pexels
बच्चों की फिलिंग्स को समझें
Hindi

बच्चों की फिलिंग्स को समझें

कई बार पेरेंट्स बच्चों की अच्छाई के लिए स्ट्रिक्ट होते हैं लेकिन ज्यादा रोकटोक बच्चे के मन में कड़वाहट पैदा कर सकती है। इसलिए बेलेंस बनाकर रखें।
 

Image credits: Pexels
Hindi

बच्चे को इज्जत दें

सही पढ़ा आपने। बच्चों से सम्मान पाने के लिए हमें भी वैसा ही बनना पड़ेगा। बच्चा आसपास जो देखता है उससे ही सीखता है। 

Image credits: Pexels
Hindi

नियम बनाएं

किसी भी चीज के पॉजिटिव पहलू के लिए नियम बना लें और बच्चे को बताएं ये कितना जरुरी है। 

Image credits: Pexels
Hindi

इनाम दें

आपको लगता है बच्चा आपकी बात मान रहा तो इसे एप्रिशिएट करें उसे इनाम दें, हालांकि इसे बच्चे की आदत न बनने दें। 

Image credits: Pexels
Hindi

बच्चे के ट्रिगर्स प्वाइंट पर ध्यान दें

कई बार होता है किसी बात को लेकर बच्चे आपकी मान नहीं मानते आप देखिए उसे क्या नहीं पसंद है और बच्चे से उस बारे में बात करिए। 

Image credits: Pexels
Hindi

एक ही बात को लेकर बच्चे को न करें परेशान

कई बच्चे होते हैं जिनका स्वभाव गुस्सैल होता है। ऐसे में हर वक्त एक ही चीज को लेकर न बैठ रहें। 
 

Image credits: Pexels
Hindi

आखिर में डॉक्टर से सलाह

अगर आपको लगता है बात हाथ से निकल रही है तो आपको बच्चे के बारे में डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। 
 

Image credits: Pexels

हरियाणा के टॉप-10 टूरिस्ट प्लेस, क्या आपने देखा यहां का हिल स्टेशन?

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में झगड़ों से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स