भारत में फॉरेन का मजा,Valentine's Day पर करें 'मिनी स्कॉटलैंड' की सैर
lifestyle Feb 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें सरप्राइज
वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं लेकिन आपका बजट टाइट है तो आप भारत के मिनी स्कॉटलैंड जा सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
जरूर करें कर्नाटक के इस जगह की सैर
दरअसल, यह जगह कोई और नहीं बल्कि प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ कुर्ग है जिसे मिनी स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है ब्रह्मगिरी पहाड़ियों की सुंदरता यहां देखते बनती है।
Image credits: our own
Hindi
मल्लल्ली वॉटरफॉल के लिए फेमस कुर्ग
कुर्ग में कई वॉटरफॉल्स भी स्थित है जहां पर आप पार्टनर के साथ टाइम बता सकते हैं। मल्लल्ली वॉटरफॉल 60 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
Image credits: our own
Hindi
तडियामंडल पीक से निहारें कुर्ग की सुंदरता
तडियामंडल कुर्ग की सबसे ऊंची पहाड़ी है। यहां पर ट्रैकिंग की भी सुविधा मिलती है रास्ता थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर ट्रैकिंग पसंद करते हैं तो आपको यह पसंद आएगा।
Image credits: our own
Hindi
तालकाबेरी में उठाएं सनसेट का मजा
तालकाबेरी ब्रह्मगिरी पहाड़ियों की ऊंची चोटियों में शामिल है जहां पर आप सनसेट का मजा उठा सकते हैं यह समुद्र तल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां पर कई मंदिर भी स्थित है।
Image credits: our own
Hindi
बसंत में फूलों से ढक जाती है कुर्ग घाटी
वैलेंटाइन डे और बसंत ऋतु में कुर्ग घाटी घूमने का मजा ही कुछ और है इस दौरान पूरी घाटी कई तरह के फूलों से ढक जाती है और यहां पर हरियाली देखते बनती है।
Image credits: our own
Hindi
कैसे पहुंचे कुर्ग घाटी?
कुर्ग घाटी पहुंचने के लिए बस ट्रेन सड़क तीनों यात्राएं होती हैं इसके पास का शहर मैसूर हैं। आप हवाई तौर पर मैंगलोर हवाई अड्डा सकते हैं वहीं सकलेशपुर नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं।