Lifestyle
वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं लेकिन आपका बजट टाइट है तो आप भारत के मिनी स्कॉटलैंड जा सकते हैं।
दरअसल, यह जगह कोई और नहीं बल्कि प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ कुर्ग है जिसे मिनी स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है ब्रह्मगिरी पहाड़ियों की सुंदरता यहां देखते बनती है।
कुर्ग में कई वॉटरफॉल्स भी स्थित है जहां पर आप पार्टनर के साथ टाइम बता सकते हैं। मल्लल्ली वॉटरफॉल 60 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
तडियामंडल कुर्ग की सबसे ऊंची पहाड़ी है। यहां पर ट्रैकिंग की भी सुविधा मिलती है रास्ता थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर ट्रैकिंग पसंद करते हैं तो आपको यह पसंद आएगा।
तालकाबेरी ब्रह्मगिरी पहाड़ियों की ऊंची चोटियों में शामिल है जहां पर आप सनसेट का मजा उठा सकते हैं यह समुद्र तल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां पर कई मंदिर भी स्थित है।
वैलेंटाइन डे और बसंत ऋतु में कुर्ग घाटी घूमने का मजा ही कुछ और है इस दौरान पूरी घाटी कई तरह के फूलों से ढक जाती है और यहां पर हरियाली देखते बनती है।
कुर्ग घाटी पहुंचने के लिए बस ट्रेन सड़क तीनों यात्राएं होती हैं इसके पास का शहर मैसूर हैं। आप हवाई तौर पर मैंगलोर हवाई अड्डा सकते हैं वहीं सकलेशपुर नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं।