Lifestyle

पतिदेव कहेंगे "सुपर गॉर्जियस" जब पहनेंगी प्रिया भवानी शंकर सी साड़ी

Image credits: Instagram

कॉफी ब्राउन ऑर्गेनसा साड़ी

कॉफी ब्राउन ऑर्गेनसा साड़ी पर चिकन का काम है।प्रिया ने खुले बाल और डार्क शेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram

ब्लैक नेट साड़ी

ब्लैक कलर की नेट साड़ी पर सिक्विन और थ्रेड वर्क है। प्रिया ने मैचिंग इयररिंग पहनी है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

रेड कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर व्हाइट एंब्रॉयडरी है। प्रिया ने स्लीवलेस ब्लाउज, स्मॉल स्टड्स और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड सिल्क साड़ी

रेड  सिल्क साड़ी में  महारानी लुक चाहती हैं तो प्रिया की तरह राउंड कॉलर ब्लाउज डिजाइन कराएं। व्हाइट मोतियों की ज्वेलरी, खुले बाल और लाइट मेकअप से प्रिया ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन हैंडलूम साड़ी

गर्मियों के लिए प्रिया की ग्रीन हैंडलूम साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: Instagram

व्हाइट प्लेन साड़ी

अगर आप ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो प्रिया की इस वाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ प्रिया ने मल्टी कलर सिक्विन ब्लाउज कैरी किया है।

 

Image credits: Instagram

पिंक सिल्क साड़ी

पिंक कलर की सिल्क साड़ी के साथ प्रिया ने रॉयल ब्लू ब्लाउज कैरी किया है। डायमंड ज्वेलरी लाइट मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है।

Image credits: Instagram

Cannes के नए लुक में Nancy Tyagi,UP गर्ल दे रही फैशन डिजाइनर्स को मात

जीजा की साली लगेगी फुलझड़ी, जब पहनेगी नेहा शर्मा से 7 लहंगे 

100 करोड़ फीस, 260 करोड़ नेट वर्थ- लग्जरी लाइफ जीते हैं Prabhas

पति हैं लंबे तो पहनें Karisma Kapoor से 8 Long Suit, नहीं लगेंगी छोटी