100 करोड़ फीस, 260 करोड़ नेट वर्थ- लग्जरी लाइफ जीते हैं Prabhas
Hindi

100 करोड़ फीस, 260 करोड़ नेट वर्थ- लग्जरी लाइफ जीते हैं Prabhas

हाइएस्ट पेड़ एक्टर हैं प्रभास
Hindi

हाइएस्ट पेड़ एक्टर हैं प्रभास

प्रभास का शुमार साउथ इंडस्ट्री के के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। बाहुबली फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था जिसने प्रभास की नेट वर्थ  के साथ-साथ मूवी फीस भी 95% बढ़ा दिया।

 

 

Image credits: facebook
कितनी है प्रभास की फीस
Hindi

कितनी है प्रभास की फीस

प्रभास ने बाहुबली के लिए 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे लेकिन बाहुबली की सफलता के बाद उनकी फीस 150 करोड़ हो गई और उन्होंने आदि पुरुष में 120 करोड रुपए की मोटी रकम लिया था।

 

 

Image credits: facebook
प्रभास के गेराज में कौन सी गाड़ियां हैं
Hindi

प्रभास के गेराज में कौन सी गाड़ियां हैं

प्रभास के गेराज में कई लग्जरी कार हैं  जिसमें 8 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम, एक करोड़ की रेंज रोवर, 60 करोड़ की ऑडी A6, 2 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जगुआर  वगैरह है।

 

Image credits: facebook
Hindi

प्रभास का आलीशान घर है हैदराबाद में

हैदराबाद के जुबली हिल में प्रभास का एक लग्जरियस घर है जिसकी कीमत 70 करोड रुपए है। इस घर में आधुनिक जिम से लेकर स्विमिंग पूल जैसी सभी सुविधाएं हैं।

 

 

Image credits: facebook
Hindi

प्रभास की नेटवर्थ

बाहुबली से पहले प्रभास की नेटवर्क 124 करोड़ रुपए थी लेकिन बाहुबली के बाद उनकी नेट वर्थ  में 95 % की वृद्धि हुई और 260 करोड़ उनके नेटवर्थ हो गई।

 

 

Image credits: facebook
Hindi

विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं प्रभास

मूवी के अलावा प्रभास ब्रांड प्रमोशन और ऐड से करोड़ों रुपए कमाते हैं।  बाहुबली के बाद उन्होंने 5.5  करोड़ रुपए का एक विज्ञापन करने से मना कर दिया था क्योंकि उनकी फीस बढ़ गई थी।

 

Image credits: facebook
Hindi

कई कंपनियों से टाइ अप है प्रभास का

प्रभास ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी से एड के लिए डील किया था।  इसके अलावा वह कई शू ब्रांड और देव कंपनी के ब्रांड एंडोर्समेंट की 5 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

Image credits: facebook

पति हैं लंबे तो पहनें Karisma Kapoor से 8 Long Suit, नहीं लगेंगी छोटी

2nd प्री वेडिंग फंक्शन में कहर ढाएंगी राधिका मर्चेंट,पहनेंगी ऐसा आउफिट

Nita Ambani से महंगी प्रियंका चोपड़ा की जूलरी, पहना 358 करोड़ का हार

गर्मियों में राहत से भर देंगे,Janhvi Kapoo के 8 लेटेस्ट Strap ब्लाउज