प्रभास का शुमार साउथ इंडस्ट्री के के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। बाहुबली फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था जिसने प्रभास की नेट वर्थ के साथ-साथ मूवी फीस भी 95% बढ़ा दिया।
Image credits: facebook
Hindi
कितनी है प्रभास की फीस
प्रभास ने बाहुबली के लिए 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे लेकिन बाहुबली की सफलता के बाद उनकी फीस 150 करोड़ हो गई और उन्होंने आदि पुरुष में 120 करोड रुपए की मोटी रकम लिया था।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभास के गेराज में कौन सी गाड़ियां हैं
प्रभास के गेराज में कई लग्जरी कार हैं जिसमें 8 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम, एक करोड़ की रेंज रोवर, 60 करोड़ की ऑडी A6, 2 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जगुआर वगैरह है।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभास का आलीशान घर है हैदराबाद में
हैदराबाद के जुबली हिल में प्रभास का एक लग्जरियस घर है जिसकी कीमत 70 करोड रुपए है। इस घर में आधुनिक जिम से लेकर स्विमिंग पूल जैसी सभी सुविधाएं हैं।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभास की नेटवर्थ
बाहुबली से पहले प्रभास की नेटवर्क 124 करोड़ रुपए थी लेकिन बाहुबली के बाद उनकी नेट वर्थ में 95 % की वृद्धि हुई और 260 करोड़ उनके नेटवर्थ हो गई।
Image credits: facebook
Hindi
विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं प्रभास
मूवी के अलावा प्रभास ब्रांड प्रमोशन और ऐड से करोड़ों रुपए कमाते हैं। बाहुबली के बाद उन्होंने 5.5 करोड़ रुपए का एक विज्ञापन करने से मना कर दिया था क्योंकि उनकी फीस बढ़ गई थी।
Image credits: facebook
Hindi
कई कंपनियों से टाइ अप है प्रभास का
प्रभास ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी से एड के लिए डील किया था। इसके अलावा वह कई शू ब्रांड और देव कंपनी के ब्रांड एंडोर्समेंट की 5 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।