Lifestyle

दीदी का देवर मारेगा लाइन, पहन कर देखें रकुलप्रीत से 8 ब्लाउज डिज़ाइन

Image credits: Instagram

बैकलेस ब्लाउज

अगर आप लहंगे और साड़ी में बोल्ड लुक चाहती हैं तो रकुल की तरह बैकलेस ब्लाउज का यह डिजाइन कॉपी कर सकती हैं जिसमें डोरी में टैसल लगे हुए हैं और स्ट्रैप पर मिरर लगे हैं।

Image credits: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

रकुल ने यहां मिरर वर्क हेवी एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज रेडीमेड भी मिलता है जो आप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर 400 से 500 रूपये  में आसानी से मंगा सकती हैं।

Image credits: Instagram

ट्यूब ब्लाउज

लहंगे और साड़ी में सेक्सी लुक चाहती हैं तो रकुल की तरह सीक्वेंस के काम का ट्यूब ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।  इसके साथ गले में सिल्वर ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

टैसल वर्क ब्लाउज

टैसल वर्क इन दिनों फैशन में है।  रकुल ने गोटा और थ्रेड के काम का हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है जिसके स्ट्रैप पर मिरर लगा हुआ है और नीचे की तरफ टैसल लगे हैं।

Image credits: Instagram

की होल बैकलेस ब्लाउज

अगर आपका ब्लाउज नेट का है तो रकुल की तरह फुल स्लीव्स की होल बैकलेस भी बनवा सकती हैं। यह साड़ी को स्मार्ट लुक देता है।

Image credits: Instagram

ब्रॉड नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज

रकुल ने यहां ब्रॉड नेक हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत ही सुंदर लगता है। 

Image credits: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ सुंदर लगता है।  रकुल ने यहां सीक्वेंस के काम का ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज रेडीमेड भी आसानी से मिल जाता है।

Image credits: Instagram

पति देव की आंखों का बनेंगी तारा, पहन कर देखें नयनतारा सी 7 साड़ी

जीजा की साली पर फ़िदा होंगे दोस्त , पहन कर देखें हुमा कुरैशी से सूट

बिन आग जल उठेगा समां! Copy करें Aditi Rao Hydari के 7 शरारा-गरारा Set

सोना की शादी में रेखा के जलवे, सिल्क सूट में गिराई बिजलियां