Hindi

रश्मिका से तमन्ना तक, इतनी पढ़ी-लिखी हैं साउथ की ये 9 हसीनाएं

 
Hindi

श्रुति हसन (Shruti Hassan)

श्रुति हसन साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है उन्होंने साइकोलॉजी में मुंबई के St.Andrew कॉलेज से डिग्री ली है।
 

Image credits: insta
Hindi

तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia)

तमन्ना भाटिया ने बैचलर्स ऑफ़ आर्ट की पढ़ाई मुंबई के नेशनल कॉलेज से की है।
 

Image credits: Instagram
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

साउथ इंडस्ट्री में सामंथा टॉप एक्ट्रेस शुमार है उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिज कॉलेज से ‌कॉमर्स में बैचलर्स की पढ़ाई की है।
 

Image credits: insta
Hindi

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

एक्टिंग के साथ रश्मिका मंदाना पढ़ाई में भी काफी होशियार थीं। उन्होंने साइकोलॉजी जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई‍ बेंगलुरु के MS ramaiah collage से की है।
 

Image credits: insta
Hindi

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty)

बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी ने बेंगलुरु के माउंट कार्मल कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में बैचलर डिग्री हासिल की है।   

 
Image credits: insta
Hindi

तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan)

साउथ की खूबसूरत हीरोइन में शुमार त्रिशा कृष्णन ने चेन्नई के नामी कॉलेज से बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी BBA की पढ़ाई की है।
 

Image credits: insta
Hindi

नयनतारा (Nayanthara)

 शाहरुख खान की हीरोइन नयनतारा ने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर डिग्री हासिल की है।
 

Image credits: insta
Hindi

काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal)

काजल अग्रवाल ने जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है इसके साथ ही उन्होंने मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग में स्पेशलाइजेशन भी किया हुआ है।
 

Image credits: google
Hindi

सई पल्लवी (Sai Pallavi)

एक्ट्रेस सई पल्लवी ने 2016 में Tibilisi State Medical यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है।
 

Image credits: insta

क्या आप जानते हैं इस शहर का नाम? अधिकतर लोग देते हैं गलत जवाब

जिंदगी में एक बार भारत की इन 7 जगहों पर जरूर घूमना चाहता है हर कोई

हीरे-जवारात से भरी हैं भारत के इन 5 मंदिरों की तिजोरियां

विदेशों के भी 'धनकुबेर' है मुकेश अंबानी, खरीद रखा है 'राज महल'