Lifestyle

कभी थे 12,000 करोड़ के मालिक, अब किराए के मकान में बीत रही जिंदगी

Image credits: Getty

कभी अंबानी से अमीर अब पैसों के मोहताज

कभी देश में वियजपति सिंघानिया की अमीरियत के चर्चे होते हैं लेकिन समय कब बदल जाए किसी को नहीं पता, जो विजय लग्जरी लाइफ जीते थे आज वह बंगले में ना होकर किराए के कमरे में रहते हैं। 

Image credits: Getty

गौतम सिंघानिया के पिता है वियजपत

Raymond ग्रुप की नींव रखने वाले विजयपत सिंघानिया 14000 करोड़ की संपत्ति के मालिक गौतम सिंघानिया के पिता है। एक समय पर उनके पास 12 हजार करोड़ की दौलत थी। 

Image credits: Getty

गौतम सिंघानिया पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया तलाक लेने वाले हैं। इसी बीच नवाज ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट का आरोप लगाने के साथ प्रॉपर्टी में 75 फीसदी हिस्सा मांगा है। 

Image credits: Getty

खत्म हुआ 32 साल का रिश्ता

नवाज मोदी-गौतम सिंघानिया ने 8 साल लिव-इन में रहने के बाद परिवारवालों के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी लेकिन 32 साल का ये रिश्ता अब खत्म हो गया है।

Image credits: Social media

बहू के समर्थन में उतरे विजयपत सिंघानिया

 विजयपति सिंघानिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि जो बेटे ने मेरे साथ किया वही अब बहू के साथ कर रहा है,अगर बहू मदद मांगने आती है तो वह मदद जरूर करेंगे। 

Image credits: Getty

बेटे पर विश्वास करना पड़ा भारी

विजयपत सिंघानिया ने बेटे पर विश्वास कर उसके नाम सारे शेयर कर दिए थे। जिसके बाद खुद के बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया अब वह किराए के कमरे में रहते हैं। 

Image credits: Getty

विजयपति सिंघानिया के खिलाफ कोर्ट पहुंचे गौतम

गौतम सिंघानिया और वियजपति सिंघानिया के बीच मामला इतना बिगड़ गया था कि एक जमीन को लेकर दोनों कोर्ट पहुंच गए और घर की लड़ाई अब सड़क पर आ गई थी। 

Image credits: Getty

14 हजार करोड़ के मालिक हैं गौतम सिंघानिया

फेमस क्लोथिंग ब्रांड रेमंड के चेयरमैन और कर्ताधर्ता गौतम सिंघानिया अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार है। जिनकी संपत्ति 14 हजार करोड़ के आसपास है। 

Image credits: Social media
Find Next One