राजमा-चावल खा Rubina Dilaik ने डिलीवरी बाद ऐसे कम किया 10kg वजन
lifestyle Apr 05 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
रुबीना दिलैक का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन
रुबीना ब्लैक दो बेटियों की मां है उन्होंने प्रेगनेंसी के बाद गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है कोई भी एक्ट्रेस को देखकर यह नहीं कह सकता कि उन्होंने बच्चों को जन्म दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
डिलीवरी के बाद रुबीना का खास प्लान
इंटरव्यू में प्रेगनेंसी पर बात करते हुए रुबीना ने कहा था कि बेटियों को जन्म देने के बाद 10 दिन तक रेस्ट पर थी इसके बाद भी योग करने लगी थी। जो उनके के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
डिलीवरी के 20 दिन बाद रुबीना ने ज्वाइन की जिम
वापस परफेक्ट फिगर में लाने के लिए रुबीना ने मात्र 20 दिन बाद जिम जॉइन कर ली थी इस दौरान वह जिम एक्सपर्ट की मदद से ही एक्सरसाइज और योग करती थी।
Image credits: instagram
Hindi
रुबीना दिलैक ने घटाया 10 किलो वजन
डिलीवरी के दौरान बड़े वजन को घटाने में महिलाओं को सालों लग जाते हैं। इस वेट को रुबीना ने कुछ दिनों में घटकर दिखा दिया उन्होंने एक्सरसाइज और योग से लगभग 10 किलो वजन कम किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
रुबीना की स्पेशल डाइट
रुबीना डाइट में हाई प्रोटीन चीज शामिल करती थी जिससे उनको भूख कम लगे। वह ब्राउन ब्रेड, ओट्स, मल्टी ग्रेंस हाई प्रोटीन प्रोडक्ट लेती थीं।
Image credits: insta
Hindi
रुबीना का पसंदीदा राजमा चावल
रुबीना दिलैक को राजमा चावल खाना बहुत पसंद है रात में में बहुत सारा प्रोटीन होता है ऐसे में वेट लॉस में यह काफी ज्यादा मदद करता है।
Image credits: insta
Hindi
नारियल पानी की शौकीन रुबीना
रुबीना दिलैक नारियल पानी की शौकीन हैं। वही सेहत के लिए ये अच्छा है। अगर वेटलॉस करना चाहती हैं तो दिन में एक बार नारियल पानी जरुर पानी चाहिए।