बिल्ली की पॉटी से बनने वाली कॉफी के होते हैं गजब हेल्थ बेनिफिट्स

Lifestyle

बिल्ली की पॉटी से बनने वाली कॉफी के होते हैं गजब हेल्थ बेनिफिट्स

Image credits: social media
<p>दुनिया की सबसे महंगी कॉफी Kopi Luwak बिल्ली की पॉटी से तैयार की जाती है। सुनने में बहुत ही अजीब या घिनौना लग सकत है लेकिन ये बिल्कुल सच है। </p>

बिल्ली की पॉटी से तैयार की जाती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी Kopi Luwak बिल्ली की पॉटी से तैयार की जाती है। सुनने में बहुत ही अजीब या घिनौना लग सकत है लेकिन ये बिल्कुल सच है। 

Image credits: social media
<p>कोपी लुवाक कॉफी को बनाने के लिए सिवेट नाम की बिल्ली को कॉफी के बीज खिलाकर फिर उसकी पॉटी को इकट्ठा किया जाता है। </p>

Kopi Luwak बनाने के लिए बिल्ली को खिलाए जाते हैं कॉफी बीज

कोपी लुवाक कॉफी को बनाने के लिए सिवेट नाम की बिल्ली को कॉफी के बीज खिलाकर फिर उसकी पॉटी को इकट्ठा किया जाता है। 

Image credits: social media
<p><br />
सिवेट बिल्ली की पॉटी को सुखाकर लंबे प्रोसेस की मदद से साफ किया जाता है। फिर टेस्टी कॉफी तैयार की जाती है। इस कॉफी का स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है। </p>

पॉटी को सुखाकर और साफ करके बनाई जाती है कोपी लुवाक कॉफी


सिवेट बिल्ली की पॉटी को सुखाकर लंबे प्रोसेस की मदद से साफ किया जाता है। फिर टेस्टी कॉफी तैयार की जाती है। इस कॉफी का स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है। 

Image credits: social media

Kopi Luwak पीने कम होता है लिवर सिरोसिस का खतरा

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी से व्यक्ति में लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी का खतरा 20 % तक कम किया जा सकता है। कॉफी लिवर फैट को भी हटाने का काम करती है।

Image credits: social media

कोलन कैंसर के खतरे को कम करती है कॉफी

रोजाना एक कप कॉफी सेहन के लिए बहुत अच्छी होती है। कोपी लुवाक कॉफी पीने से कोलन कैंसर का खतरा कम हो जाता है। 

Image credits: social media

कॉफी पीने से शरीर में आती है फुर्ती

कॉफी के इस बेनिफिट से कोई इंकार नहीं कर सकता है। एक कप कॉफी पीने से दिनभर एनर्जेटिक फील होता है। कॉफी की खुशबू भर से मानों दिन बन जाता है।

Image credits: social media

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी रखती है हार्ट का ख्याल

अच्छी हार्ट हेल्थ के लिए कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए। साथ ही माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे लोगों को Kopi luwak का सेवन करने से फायदा पहुंचता है। 

Image credits: social media

Eid पर कयामत लगेंगी आप,पहनें Nawal Saeed के Earrings

पतिदेव हो जाएंगे खुश,जब 50 की उम्र में पहनेंगी Anupamaa की 10 Dress

बन जाएंगी किसी हैंडसम की क्रश, Try करें Rashmika Mandanna के Outfits

Jaya Kishori स्टाइल के Earrings हैं बेहद सस्ते, खरीद सकते हैं 200 में