सिंपल हो या हैवी, हर साड़ी के साथ जचेंगे Sanya Malhotra के 10 ब्लाउज
Hindi

सिंपल हो या हैवी, हर साड़ी के साथ जचेंगे Sanya Malhotra के 10 ब्लाउज

राउंड शेप ब्लाउज
Hindi

राउंड शेप ब्लाउज

ग्रीन पोल्का डॉट साड़ी में सान्या मल्होत्रा हसीना लग रही हैं। उन्होंने मैंचिंग राउंड शेप ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
गोल्डन साड़ी
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर कभी ऑफ ट्रेंड नहीं होता। सान्या ने बोहो मटैलिक बोहो साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह का आउटफिट वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
शिमरी ब्लाउज
Hindi

शिमरी ब्लाउज

शिमरी ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर ग्लैम लुक पा सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को बेल्ट के साथ पहनें। जो अटायर को ग्लैमरस बनाते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

वॉर्डरोब में फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। प्लेन साड़ी या फिर हैवी दोनों के साथ ये जंचते हैं। आप सान्या की तरह ब्लाउज में डिजाइनर स्लीव्स भी लगवा सकती हैं।  

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी ब्लाउज

चिकनकरी साड़ियां हर ओकेजन के परफेक्ट रहती है। आप मैंचिग का चिकनकरी ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जो दिखने में ऐलीगेंट और मॉर्डन लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन ब्लाउज

इन दिनों यंग गर्ल्स में प्लेन ब्लाउज का क्रेज है। आप बनारसी और प्रिंटेड साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ वियर करें। पसंद के मुताबिक ब्लाउज स्लीवलेस भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में एक्ट्रेस की तरह डीप नेक ब्लाउज भी होना चाहिए। ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जंचता है। आप इस तरह के ब्लाउज को सिंपल दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

लीफ डिजाइन ब्लाउज

भाई की शादी में अलग चुक चाहिए तो सान्या की तरह लीफ डिजाइन ब्लाउज चुनें। ये रिवीलिंग लुक के साथ अटायर को हैवी बनाता है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

प्लेन सिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने प्रिंटेड हावी एब्रॉयडरी ब्लाउज संग टाइअप किया है। आप प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के हैवी ब्लाउज रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, 12 कार, लग्ज़री लाइफ जीती हैं नयनतारा

भूल से भी आलिया भट्ट नहीं खाती हैं ब्रेड- वजह जान आप भी छोड़ देंगे

स्टनिंग लुक पर आएगा पति का दिल - हैक करें काजोल के साड़ी लुक

जब काजोल की बहन को मिला था "घर तोड़ने वाली औरत का टाइटल"