Lifestyle
ग्रीन पोल्का डॉट साड़ी में सान्या मल्होत्रा हसीना लग रही हैं। उन्होंने मैंचिंग राउंड शेप ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं।
गोल्डन कलर कभी ऑफ ट्रेंड नहीं होता। सान्या ने बोहो मटैलिक बोहो साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह का आउटफिट वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
शिमरी ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर ग्लैम लुक पा सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को बेल्ट के साथ पहनें। जो अटायर को ग्लैमरस बनाते हैं।
वॉर्डरोब में फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। प्लेन साड़ी या फिर हैवी दोनों के साथ ये जंचते हैं। आप सान्या की तरह ब्लाउज में डिजाइनर स्लीव्स भी लगवा सकती हैं।
चिकनकरी साड़ियां हर ओकेजन के परफेक्ट रहती है। आप मैंचिग का चिकनकरी ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जो दिखने में ऐलीगेंट और मॉर्डन लुक देते हैं।
इन दिनों यंग गर्ल्स में प्लेन ब्लाउज का क्रेज है। आप बनारसी और प्रिंटेड साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ वियर करें। पसंद के मुताबिक ब्लाउज स्लीवलेस भी बनवा सकती हैं।
वॉर्डरोब में एक्ट्रेस की तरह डीप नेक ब्लाउज भी होना चाहिए। ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जंचता है। आप इस तरह के ब्लाउज को सिंपल दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं।
भाई की शादी में अलग चुक चाहिए तो सान्या की तरह लीफ डिजाइन ब्लाउज चुनें। ये रिवीलिंग लुक के साथ अटायर को हैवी बनाता है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
प्लेन सिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने प्रिंटेड हावी एब्रॉयडरी ब्लाउज संग टाइअप किया है। आप प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के हैवी ब्लाउज रिक्रिएट करें।