भूल से भी आलिया भट्ट नहीं खाती हैं ब्रेड- वजह जान आप भी छोड़ देंगे
lifestyle Nov 30 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
ब्रेड
आलिया ब्रेड नहीं खाती हैं,ब्रेड में ग्लूटेन और मैदा पाया जाता है, इसमें स्टार्च होता है जो दांतों और लिवर पर असर डालता है।
Image credits: our own
Hindi
फास्ट फ़ूड
फास्ट फूड में फैट और नमक होता है जो किडनी पर बुरा असर डालता है। साथ साथ ये आपके वजन पर भी असर करता है।
Image credits: our own
Hindi
ग्लूटेन
वीट बेली की समस्या ऐसे लोगों को होती है जिन्हें गेहूं से एलर्जी हो। इसकी वजह से उन्हें अपच, दस्त, पेट फूलना, स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है।
Image credits: our own
Hindi
चीनी
चीनी से न सिर्फ वेट बढ़ता है बल्कि डाइबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी भी होती हैं। इसलिए आलिया चीनी को इग्नोर करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
काफी
शरीर में ज़्यादा ब्लैक कॉफी होती है, तो शरीर के लिए आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे जरूरी मिनरल्स को अब्जॉर्ब करना मुश्किल हो जाता है, जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।