Lifestyle

मिलेगी Sara Tendulkar जैसी ग्लोइंग स्किन,सुबह पिएं 5 ड्रिंक्स

Image credits: others

सारा तेंदुलकर की Glowing Skin का राज

सारा तेंदुलकर जितना स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं उतना ही फिटनेस को लेकर भी। उनकी जैसी ग्लोइंग स्किन पाना हर लड़की की चाहत होती है। आज हम सारा का ब्यूटी सीक्रेट शेयर करेंगे। 

Image credits: insta

सारा तेंदुलकर के मॉर्निंग ड्रिंक्स

सारा तेंदुलकर सेहत को लेकर कभी भी समझौता नहीं करती हैं। वह ग्लोइंग स्किन के लिए कई Moring Detox Drinks को फॉलो करती हैं जो उनकी स्किन को फ्रेश रखने के साथ ग्लो देती है। 

Image credits: insta

Vitamin C डिटॉक्स

विटामिन सी में एंटीएजिंग गुण होते हैं जो स्किन को ग्लो देते है। सारा की तरह एक ग्लास में पानी,नींबू,संतरे,कीवी अनानस के रस को एड करें और रोज सुबह इसे पिएं। 

Image credits: Social media

हल्दी डिटॉक्स वॉटर

सारा पिंपल से बचने के लिए हल्दी डिटॉक्स वॉटर पीती हैं। 2 कप पानी में  हल्दी मिलाकर उबाल लें और फिर नींबू-शहद मिलाएं बस ड्रिंक तैयार है। इससे पिंपल और मुहासों से राहत मिलती है। 

Image credits: our own

ग्रीन डिटॉक्स ड्रिंक

ग्रीन डिटॉक्स में सब्जियां शामिल होती हैं जो स्किन को चमकदार बनाती हैं। पालक-तोरी,दो सेब,खीरा,अदरक (1/2) के पीसकर जूस बनाएं। इसे ग्लास में डालें और फिर ऊपर से नींबू मिलाएं। 

Image credits: our own

अनार का जूस

ग्लोइंग स्किन के लिए सारा हफ्ते में एक दो बार अनार का जूस पीना पसंद करती हैं। आप कोशिश करें ये बाहर से मंगाने की बजाय खुद घर पर बनाएं और नमक की जगह नींबू का यूज कर सकते हैं। 

Image credits: our own

तरबूज ककड़ी तुलसी का रस

तरबूज ककड़ी तुलसी ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट ड्रिंक है। आप थोड़े कटे हुए तरबूज,खीरे,तुलसी की पत्ती और नीबूं  में थोड़ा सा पानी मिलाकर2 घंटे के लिए रख दें और फिर रस को छानकर पी लें। 
 

Image credits: Instagram

एक महीने में कम होगा 5 किलो वज़न, फॉलो करें श्वेता तिवारी का डाइट प्लान

पुरानी साड़ी भी लगेगी नयी,पहनें 10 लेटेस्ट V Neck Blouse

यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं पलक तिवारी के ये 8 लहंगे

कौन हैं Miss World का खिताब जीतने वाली Krystyna Pyszkova?