मिलेगी Sara Tendulkar जैसी ग्लोइंग स्किन,सुबह पिएं 5 ड्रिंक्स
lifestyle Mar 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:others
Hindi
सारा तेंदुलकर की Glowing Skin का राज
सारा तेंदुलकर जितना स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं उतना ही फिटनेस को लेकर भी। उनकी जैसी ग्लोइंग स्किन पाना हर लड़की की चाहत होती है। आज हम सारा का ब्यूटी सीक्रेट शेयर करेंगे।
Image credits: insta
Hindi
सारा तेंदुलकर के मॉर्निंग ड्रिंक्स
सारा तेंदुलकर सेहत को लेकर कभी भी समझौता नहीं करती हैं। वह ग्लोइंग स्किन के लिए कई Moring Detox Drinks को फॉलो करती हैं जो उनकी स्किन को फ्रेश रखने के साथ ग्लो देती है।
Image credits: insta
Hindi
Vitamin C डिटॉक्स
विटामिन सी में एंटीएजिंग गुण होते हैं जो स्किन को ग्लो देते है। सारा की तरह एक ग्लास में पानी,नींबू,संतरे,कीवी अनानस के रस को एड करें और रोज सुबह इसे पिएं।
Image credits: Social media
Hindi
हल्दी डिटॉक्स वॉटर
सारा पिंपल से बचने के लिए हल्दी डिटॉक्स वॉटर पीती हैं। 2 कप पानी में हल्दी मिलाकर उबाल लें और फिर नींबू-शहद मिलाएं बस ड्रिंक तैयार है। इससे पिंपल और मुहासों से राहत मिलती है।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन डिटॉक्स ड्रिंक
ग्रीन डिटॉक्स में सब्जियां शामिल होती हैं जो स्किन को चमकदार बनाती हैं। पालक-तोरी,दो सेब,खीरा,अदरक (1/2) के पीसकर जूस बनाएं। इसे ग्लास में डालें और फिर ऊपर से नींबू मिलाएं।
Image credits: our own
Hindi
अनार का जूस
ग्लोइंग स्किन के लिए सारा हफ्ते में एक दो बार अनार का जूस पीना पसंद करती हैं। आप कोशिश करें ये बाहर से मंगाने की बजाय खुद घर पर बनाएं और नमक की जगह नींबू का यूज कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
तरबूज ककड़ी तुलसी का रस
तरबूज ककड़ी तुलसी ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट ड्रिंक है। आप थोड़े कटे हुए तरबूज,खीरे,तुलसी की पत्ती और नीबूं में थोड़ा सा पानी मिलाकर2 घंटे के लिए रख दें और फिर रस को छानकर पी लें।