सरगी थाली क्या है? जिसमें होते हैं 4 तरह के खास Food
Hindi

सरगी थाली क्या है? जिसमें होते हैं 4 तरह के खास Food

सरगी का खास महत्व
Hindi

सरगी का खास महत्व

करवा चौथ पर सरगी का खास महत्व है। सरगी एक पारंपरिक भोजन है जो सास द्वारा अपनी बहुओं को सुखी और समृद्ध विवाह के लिए आशीर्वाद देने के लिए तैयार किया जाता है। 

Image credits: PTI
सरगी थाली में क्या-क्या?
Hindi

सरगी थाली में क्या-क्या?

सरगी में स्वादिष्ट और टेस्टी फूड आइटम शामिल होते हैं। जो माना जाता है कि महिलाओं को पूरे दिन उनके उपवास को बनाए रखने में मदद करते हैं। जानें सरगी थाली में क्या-क्या डाला जाता है।

Image credits: PTI
फल
Hindi

फल

फलों में पानी की मात्रा अधिक होती है जो निर्जला व्रत के दौरान हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इनमें फाइबर की मात्रा भी भरपूर होती है जो लंबे समय तक तृप्त रखते है।

Image credits: PTI
Hindi

सूखे मेवे

किशमिश, बादाम, काजू और पिस्ता आदि इसलिए दिए जाते हैं क्योंकि ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो आपको ऊर्जा देंगे और दिन भर एक्टिव रखेंगे।

Image credits: PTI
Hindi

मिठाई

कोई भी काम शुरू करने से पहले कुछ भी मीठा खाना शुभ माना जाता है। इसलिए आपका उत्साह बढ़ाने और सकारात्मक तरीके से व्रत पूरा करने के लिए कुछ मिठाइयां रखी जाती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

हल्का पका हुआ भोजन

आम तौर पर हल्का पकाया हुआ भोजन तैयार किया जाता है जो एक ही समय में पौष्टिक और पेट भरने वाला होता है। भारी भोजन आपको दिन भर सुस्त बनाए रखेगा।

Image credits: PTI
Hindi

सरगी का महत्व?

सरगी को एक विशेष थाली माना जाता है जिसमें कई तरह के फूड आइटम और गिफ्ट होते हैं, इसे सास द्वारा तैयार किया जाता है।

Image credits: PTI

आश्का गोराडिया के योग आसन को फॉलो करें - हफ्ते भर में हो जाएंगी पतली

चांद भी लगेगा फीका जब करवाचौथ पर पहनेंगी Aditi Rao Hydari के 8 आउटफिट

इन 7 Dishes के बिना अधूरा है करवाचौथ, जरूर करें Try

30-40 हजार में Foreign ट्रिप ! हनीमून के लिए Best हैं ये 10 देश