चांद भी लगेगा फीका जब करवाचौथ पर पहनेंगी Aditi Rao Hydari के 8 आउटफिट
lifestyle Oct 27 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
आदित्य राव हैदरी बनारसी साड़ी में कमाल लग रही हैं। आपको मार्केट में इस डिजाइन की साड़ियां आराम से मिल जाएंगी। आप करवाचौथ पर गोल्डन ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्न हैवी सूट
करवाचौथ पर न्यूली ब्राइड अदिति राव हैदरी के गोल्डन हैवी सूट को स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्रीन ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप गोल्डन दुपट्टा के साथ इसे पहनें.
Image credits: insta
Hindi
अनारकली सूट
करवाचौथ पर सिंप सूट पहनना चाह रही हैं तो अदिति का पिंक अनार कली सूट कैरी करें। मार्केट में आपको इस डिजाइन के कई सूट मिल जाएंगे। आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
नेट साड़ी
करवाचौथ पर आप अदिति राव हैदरी की नेट रेड साड़ी ट्राई करें। आप हैवी एंब्रॉयडरी गोल्डन ब्लाउज के साथ साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी के साथ मेकअप मिनिमल रखें।
Image credits: insta
Hindi
बनारसी सूट
करवाचौथ पर आप अदिति राव हैदरी का ग्रीन बनारस सूट पहन सकती हैं। आप गोल्डन दुपट्टे और लाइवेट ज्वेलरी के साथ लुंक कंप्लीट करें। ये अटायर को स्टाइलिश बनाता है।
Image credits: insta
Hindi
आईवरी लहंगा
करवाचौथ पर आप एक्ट्रेस के आईवरी व्हाइट लहंगे और ब्रोकेड चोली भी वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बंधनी दुपट्टे चोकर नेकलेस पहना है। आप कंट्रास्ट में रेड चुन्नी भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा
करवाचौथ पर अदिति का हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा ट्राई करें। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे टाइअप कर सकती हैं। मेकअप जितना मिनिमल रहेगा। उतनी ही सुंदर आपकी आउटफिट लगेगी।