Lifestyle

अम्बानी के घर से महंगा है इनका बाथरूम, 700 कार, 8 जेट! सबसे अमीर आदमी

Image credits: our own

मिलिए दुनिया के सबसे सबसे अमीर आदमी से

आज हम आपकी दुनिया के सबसे अमीर आदमी से रूबरू कराने जा रहे हैं। जिनका घर अमेरिका के पेंटागॉन (Pentagons) से भी तीन गुना बड़ा है

 

Image credits: our own

700 कारों का मालिक है ये परिवार

इस परिवार के पास लगभग 4000 करोड़ रुपये का महल, 700 कारें और 8 प्राइवेट जेट हैं। 

 

Image credits: our own

कच्चे तेल के भंडार में से 6 फीसदी का मालिक

यह परिवार दुनिया के कुल कच्चे तेल के भंडार में से 6 फीसदी का मालिक है। मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब  भी इन्हीं की संपत्ति है। 

 

Image credits: our own

रिहाना और एलन मस्क के साथ पार्टनर

मशहूर गायिका रिहाना के ब्यूटी ब्रांड फेंटी और एलन मस्क  के स्पेस  X में इनकी पार्टनरशिप है। 

Image credits: our own

दुबई के राष्ट्रपति हैं दुनिया के अमीर आदमी

ये अमीर फॅमिली है दुबई का  मशहूर अल नाहयान शाही परिवार (Al Nahyan royal family)  यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान इस परिवार के मुखिया हैं। 

 

Image credits: our own

अमेरिका के पेंटागॉन से भी बड़ा घर

जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के अल नाहयान परिवार का घर अमेरिका के पेंटागॉन (Pentagons) से भी तीन गुना बड़ा है।  इसकी कीमत 4078 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

 

Image credits: our own

लग्ज़री गाड़ियों का मालिक

अल नाहयान पतिवार के पास लगभग 700 कारें हैं. इनमें बुगाटी वेरॉन, लेम्बोर्गिनी रेवंतों, मर्सेडीज बेंज सीलके जीटीआर, फरारी 599XX और मैक्लॉरेन एमसी 12 भी शामिल हैं। 


 

Image credits: our own

490 मिलियन नेट वर्थ

यह परिवार अबुधाबी के अल वतन राष्ट्रपति भवन में रहता है।  इनके पास यूएई में कई सारे पैलेस हैं।  इनकी नेट वर्थ 490  मिलियन है। 

Image credits: our own

पेरिस और लंदन में भी हैं लग्जरी प्रॉपर्टी

यूएई के अलावा दुबई के इस मशहूर परिवार के पास पेरिस और लंदन में भी लग्जरी प्रॉपर्टी हैं।  इस परिवार के पूर्व मुखिया को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ भी कहा जाता था। 

 

Image credits: our own
Find Next One