भाभी दीपिका कक्कड़ पर भारी ननद सबा इब्राहिम,जानदार है सूट कलेक्शन
Hindi

भाभी दीपिका कक्कड़ पर भारी ननद सबा इब्राहिम,जानदार है सूट कलेक्शन

शोएब इंब्राहिम का बर्थडे
Hindi

शोएब इंब्राहिम का बर्थडे

एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम 20 जून को जन्मदिन मना रहे हैं। वह परिवार संग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ऐसे में आप उनकी बहन के सूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: saba ibrahim dipika kakar
बेहद स्टाइलिश हैं सबा इब्राहिम
Hindi

बेहद स्टाइलिश हैं सबा इब्राहिम

भाभी दीपिका कक्कड़ की जैसा सब्रा इब्राहिम भी बेहद स्टाइलिश हैं। प्रिंटेड फैब्रिक पर उनका ये कुर्ता जंच रहा है। जहां गोल्डन बॉर्डर है। सबा ने मैचिंग गरारा संग लुक पूरा किया।

Image credits: Instagram
ब्लैक प्रिंटेड सूट
Hindi

ब्लैक प्रिंटेड सूट

सबा इब्राहिम जैसा ब्लैक प्रिंटेड सूट भी आप गर्मियों के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 1000 के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। आप सिल्वर मिनिमल जूलरी संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

सबा ने प्रिंटेड अनारकली सूट कैरी किया है। साथ में उन्होंने व्हाइट पैंट पहनी है। अगर आप सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो बाजार से 1000 में ये सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर नेक सूट

नेवी ब्लू कॉलर सूट में सबा हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। जहां साइड में कटआउट डिजाइन है। उन्होंने लुक कंप्लीट करने के लिए पैंट कैरी की है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फुल लेंथ सूट

अगर आप पेट की चर्बी की छुपाना चाहती हैं तो सबा का व्हाइट फुल लेंथ सूट ट्राई करें। ये व्हाइट कलर समर लुक के लिए बेस्ट है। साथ में आप मिनिमल मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: Saba Ibrahim/instagram
Hindi

मल्टी शेड स्ट्रेट सूट

इन दिनों पेस्टल कलर ज्यादातर महिलाओं को पसंद है। अगर आप भी हैवी सूट की तलाश में है तो सबा जैसा मल्टी शेड स्ट्रेट कट सूट वियर कर सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स खिलेंगे।

Image credits: Saba Ibrahim/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

अफॉर्डेबल बजट में सुंदर दिखना है तो सबा इब्राहिम के फ्लोरल प्रिंट से बढ़िया कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे सूट 500-1000 के अंदर मिल जाएंगे। साथ में आप इयररिंग्स टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी शरारा सेट

अगर पार्टी  वियर सूट चाहिए तो सबा जैसा ग्रीन-गोल्डन शरारा सेट चुनें। जिसमे गोल्डन एंब्रॉयडरी का वर्क है। आप हैवी नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Saba ibrahim instagram

Sonakshi Sinha ही नहीं इन हसीनाओं ने इश्क के लिए तोड़ी मजहब की दीवार

देवरानी-जेठानी पूछेंगी दुकान का नाम, पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 साड़ी

मोहल्ले के छोरे मारेंगे लाइन,जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया से ब्लाउज़ डिज़ाइन

दिल्ली वाली गर्ल फ्रेंड छोड़ BF होगा लट्टू,पहनें आथिया शेट्टी सी 7 साड़ी