दिल्ली वाली गर्ल फ्रेंड छोड़ BF होगा लट्टू,पहनें आथिया शेट्टी सी 7 साड़ी
Image credits: Instagram
यलो रेडी टू वियर नेट साड़ी
ग्रैंड फंक्शन में जाना है तो आथिया की रेडी टू वियर नेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है जिस पर सीक्वेंस का काम है। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर यह साड़ी 3000 से 3500 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
ब्लू ऑर्गेनसा साड़ी
आथिया ने ब्लू कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिस पर हेवी एंब्रायडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। न्यूड मेकअप, सिल्वर इयररिंग और बालों की पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट साड़ी
आथिया ने यहां रेडी टू वेयर व्हाइट साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। रोजी मेकअप हैवी इयररिंग और बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
रेड साड़ी
न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए आथिया की रेड साड़ी परफेक्ट है जिसे ससुराल के किसी भी फंक्शन में पहन कर बहुत सुंदर लगेंगी। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी या ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
रेडी टू वियर सैटिन साड़ी
आथिया ने यहां रेडी टू वियर सैटिन साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने हैवी एंब्रोइडर ब्लाउज कैरी किया है मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
स्ट्राइप्ड साड़ी
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी के बॉर्डर पर रफल लेस लगी है। आथिया ने शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहना है। ड्रॉप डेंगल इयररिंग न्यूड मेकअप और खुले बालों से लोक कंप्लीट किया है।