Lifestyle

चांद भी पड़ जाएगा फीका, जब Eid में पहनेंगी TV की पार्वती के शरारे

Image credits: our own

मस्टर्ड शरारा सेट

सोनारिका ने मस्टर्ड कलर का शरारा सेट पहना है जिस पर गोल्डन गोट के साथ एंब्रॉयडरी बनी हुई है। ईद में आप इस आउटफिट को कैरी करके बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: our own

ब्लैक शरारा सेट

ब्लैक कलर के शरारा सेट पर सिल्वर काम बना हुआ है। इस तरह का शरारा सेट आपको मीशो पर ₹1500 में आसानी से मिल जाएगा ।इसके साथ आप ब्लैक इयररिंग करी करें बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: our own

फ्यूशिया शरारा सेट

फ्यूशिया कलर फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट होता है। ईद में अगर आप इस शरारा सेट को कॉपी करती हैं तो चांद भी आपके आगे फीका नजर आएगा।

 

Image credits: our own

मस्टर्ड पोलका प्रिंट शरारा सेट

मस्टर्ड कलर होता ही खूबसूरत है। उस पर गोल्डन पोलका डॉट सूट की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। ईद के लिए यह आउटफिट एकदम बेस्ट चॉइस होगी

Image credits: our own

ऑरेंज शरारा सेट

ऑरेंज कलर के शरारा सेट पर वाइट एंब्रॉयडरी बनी हुई है । सोनारिका ने कानों में बड़ी इयररिंग पहनी है और मिनिमल मेकअप रखा है जिसमें वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: our own

लाइट ब्लू शरारा सेट

Summers के लिए यह कलर बहुत ही कॉल है इस शरारा सेट का कुर्ता अंगरखा स्टाइल का है जिसे ईद में पहनकर आप एकदम यूनिक और स्टाइलिश लगने वाली हैं

Image credits: our own

व्हाइट शरारा सेट

गर्मियों के लिए कॉटन का यह सोबर शरारा सेट बहुत ही सूथिंग लगेगा। इसके साथ आप झुमकी भी पहन सकती हैं और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग भी पेयर कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

ब्लैक शरारा सेट

ब्लैक कलर के  गोल्डन स्ट्राइप्ड  कुर्ते और दुपट्टे पर गोल्डन लेस लगी हुई है। सोनारिका ने इसके साथ हेवी गोल्ड झुमकी कैरी किया है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

राजमा-चावल खा Rubina Dilaik ने डिलीवरी बाद ऐसे कम किया 10kg वजन

होने वाले पिया देखेंगे टुकुर-टुकर, Try करें Arti singh के HOT Blouse

सुंदर नारी इन सारी, Ugadi पर पहनें Pooja Hegde की Designer Saree

स्टाइलिश बैग दिखाकर शौहर से मांगे ईदी, डबल हो जाएंगे दाम