Lifestyle

गर्मियों में चलने लगेंगी ठंडी हवाएं, जब Daisy की तरह पहनेंगी Co-Ord

Image credits: social media

Daisy Shah की तरह पहनें मल्टीकलर Co-Ord

हाल ही में एक्ट्रेस  Daisy Shah एक इंवेंट में समर लुक को बीट करते हुए स्टाइलिश  Co-Ord set में नज़र आईं। आप भी डेजी शाह की तरह गर्मियों में कूल लुक के लिए Co-Ord खरीद सकती हैं।

Image credits: social media

Ivory Mustard प्योर सिल्क Indo Western co-ord

चंदेरी Embroidered के साथ तैयार सिल्क इंडो वेस्टर्न co-ord सेट भी गर्मियों में खूब जचेंगे। आप इसे पार्टी लुक के लिए भी कैरी कर सकती हैं। 
 

Image credits: social media

एम्ब्रॉयडरी के साथ पहनें Floral Fusion Coord Set

 Floral Fusion Coord Set की खूब ये है कि ये पूरे सिंपल दिखते हैं लेकिन किसी एक जगह पर फ्लोरल  एम्ब्रॉयडरी पूरे लुक को बदल देती है। साथ में मैचिंग चोकर भी पहना जा सकता है। 

Image credits: social media

ऑफिस लुक के लिए Sleeveless Short Co-Ord Set

आप ऑफिस के लिए भी  Co-Ord Set खरीद सकती हैं। प्लेन ब्लैक कलर का स्लीवलेस को-ऑर्ड सेट गर्मियों में भी ठंडक का एहसास दिलाएगा। 

Image credits: social media

सेक्सी लुक के लिए ट्राई करें मल्टीकलर Abstract Print co-ord

कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो  Abstract Print co-ord पहन सकती हैं। आप बटन ओपन कर इसे camisole लुक के साथ भी ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: social media

गर्ल नाइट आउट में ट्राई करें Printed Co-Ord

Polyester मैटीरियल में  Co-Ord Set सेट गर्मियों में बेहद कूल लगते हैं। आप Collar Neck और Three Fourth Sleeves के साथ इन्हें 2000 की कीमत में खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media

साइड प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

अगर आप घर के लिए   Co-Ord Set खरीदना चाहती हैं तो प्लेन या प्रिंटेड कॉटन को-ऑर्ड सेट खरीद सकती हैं। 500 रुपये में आपको आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media

अब महंगी नहीं इन 8 Kalamkari Cotton Sarees से भरे अलमारी

नवरात्रि के नौ दिन पहने नौ कलर की साड़ी, रंगों का होता है विशेष महत्व

ईद के चांद से ज्यादा खूबसूरत चमकेंगे हाथ, ट्राई करें ये Mehndi Designs

लटकती हुई तोंद में भी दिखेंगी पतली,पहनें Swara Bhasker के आउटफिट