45 की उम्र में लगेंगी बवाल,पहनें Malaika Arora की 10 साड़ियां
Hindi

45 की उम्र में लगेंगी बवाल,पहनें Malaika Arora की 10 साड़ियां

शिमरी साड़ी
Hindi

शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ी इस साल ट्रेंड में है। रेड वाइन साड़ी में मलाइका कमाल लग रही है। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर नेकलेस पेयर किया है। आप इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं।

Image credits: our own
प्रिंटेड साड़ी
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

पूजा पाठ से लेकर छोटे-मोटे फंक्शन में प्रिंटेड साड़ी जंचती है। आप भी राउड नेक ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी पेयर करें। गजरे वाला बन और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी लुक के साथ परफेक्ट रहेगी। 

Image credits: our own
आइवरी वर्क साड़ी
Hindi

आइवरी वर्क साड़ी

ऑफ व्हाइट पेस्टल कलरी की आइवरी साड़ी में मलाइका ग्लैमरस लग रही है। आप वेडिंग पार्टी के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी लुक को निखार देगी। 

Image credits: our own
Hindi

टिशू साड़ी

अगर आप हैवी साड़ी पहनना पसंद नहीं करती तो मलाइका की गोल्डन टिशू साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने मैट मेकअप,हैवी इयररिग्स और बन के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन सिफॉन साड़ी

पेस्टल प्लेन सिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप किया। साड़ी हल्की है तो उन्होंने हैवी ज्वेलरी चुनी। आप भी सेसी लुक के लिए ये अटायर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Malaika Arora instagram
Hindi

प्लेन साड़ी

ग्रीन जॉर्जट साड़ी में मलाइका हुस्नपरी लग रही है। उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज व लॉन्ग इयररिंग्स चुने। न्यूड मेकअप स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी ये लुक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पर्ल डिजाइन साड़ी

इस साल पर्ल डिजाइन वर्क सेलेब्स का फेवरेट रहा। एक्ट्रेस ने व्हाइट साज़ी को हैवी पर्ल ब्लाउज और पोंचू डिजाइन श्रग के साथ पहना है। जो रॉयल लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

कम बजट में मॉर्डन लुक देने के लिए शिमरी साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने डबल शेट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर किया है। आप इसे फुल स्लीव ब्लाउज और बन के साथ स्टाइल करें. 

Image credits: our own
Hindi

बनारसी साड़ी

ग्रीन बनारसी साड़ी पूजा-पाठ के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी चुनी है। आप इसे बेल्ट के साथ रिक्रिएट कर सकते हैं। 

Image credits: instagram

दोस्तों की फरमाइश होगी पूरी,New Party पर बनाएं चिकन की 8 लाजवाब Dish

New Year Party में सब कहेंगे हाय गर्मी! कॉपी करें Monalisa की 10 ड्रेस

देवर की शादी में लगेगी बॉम्ब ! स्टाइल करें दिशा पाटनी के लहंगे

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे Mouni Roy के स्टाइलिश ब्लाउज