Lifestyle
भारत में शादी से त्योहारों तक सोना खरीदने की परंपरा है। महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक ज्वेलरी होती है। ऐसे में आपके वॉर्डरोब में ये 7 ज्वेलरी होना बेहद जरूरी है।
अगर आप हेवी गोल्ड ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं और आप वर्किंग वूमेन हैं तो गोल्ड ब्रेसलेट आपके लिए बेस्ट है इसे आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों के साथ वियर कर सकती हैं।
आप गोल्ड चैन नेकलेस को भी ऑप्शन बना सकती हैं यह टॉप या सूट के साथ जंचता है। यह आपको एलिगेंट लुक देता है।
आजकल यंगस्टर्स की पहली पसंद गोल्ड सॉलिटेयर रिंग है। यह मॉडर्न डिजाइन के साथ यूनिक लगती है आप इसे अपनी इंगेजमेंट रिंग के तौर पर भी पहन सकती हैं।
लड़कियों को गोल्ड हूप इयररिंग्स काफी पसंद आते हैं यह देखने में सिंपल और मॉडर्न लुक देते हैं आप इन्हें कई डिजाइन में खरीद सकती हैं।
मार्केट में गोल्ड चोकर नेकलेस भी मौजूद है जो कई डिजाइन में आपको मिल जाएंगे यह साड़ी के साथ रॉयल लुक देने के लिए महिलाओं का फेवरेट है।
फंक्शन और त्योहारों में पहनने के लिए आपके पास गोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस होना जरूरी है यह आपके सिंपल आउटफिट को फैशनेबल बनाता है।