Lifestyle

लो बजट में खरीदें ये 7 Gold ज्वेलरी, लगेंगी अप्सरा

Image credits: our own

भारत में जमकर होती है गोल्ड की खरीदारी

भारत में शादी से त्योहारों तक सोना खरीदने की परंपरा है। महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक ज्वेलरी होती है। ऐसे में आपके वॉर्डरोब में ये 7 ज्वेलरी होना बेहद जरूरी है।

 

Image credits: our own

गोल्ड ब्रेसलेट (gold bracelet)

अगर आप हेवी गोल्ड ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं और आप वर्किंग वूमेन हैं तो गोल्ड ब्रेसलेट आपके लिए बेस्ट है इसे आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: our own

गोल्ड चैन नेकलेस (gold chain necklace)

आप गोल्ड चैन नेकलेस को भी ऑप्शन बना सकती हैं यह टॉप या सूट के साथ जंचता है। यह आपको एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: our own

गोल्ड सॉलिटेयर रिंग (gold solitaire ring)

आजकल यंगस्टर्स की पहली पसंद गोल्ड सॉलिटेयर रिंग है। यह मॉडर्न डिजाइन के साथ यूनिक लगती है आप इसे अपनी इंगेजमेंट रिंग के तौर पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

गोल्ड हूप इयररिंग्स (gold hoop earrings)

लड़कियों को गोल्ड हूप इयररिंग्स काफी पसंद आते हैं यह देखने में सिंपल और मॉडर्न लुक देते हैं आप इन्हें कई डिजाइन में खरीद सकती हैं।

Image credits: our own

गोल्ड चोकर नेकलेस (gold choker necklace)

मार्केट में गोल्ड चोकर नेकलेस भी मौजूद है जो कई डिजाइन में आपको मिल जाएंगे यह साड़ी के साथ रॉयल लुक देने के लिए महिलाओं का फेवरेट है।

Image credits: our own

गोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस (gold statement necklace)

फंक्शन और त्योहारों में पहनने के लिए आपके पास गोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस होना जरूरी है यह आपके सिंपल आउटफिट को फैशनेबल बनाता है।

Image credits: our own

फेस्टिवल में पहनें Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज, लगेंगी Super Hot

दुर्गा पूजा में क्यों पहनते हैं सफेद और लाल रंग की साड़ी ?

अब पीरियड्स में होगी 6 दिन की छुट्टी

क्या आप जानते हैं ईशा अम्बानी की सैलरी कितनी है ? सुनकर चक्कर आ जाएगा