करवाचौथ पर लट्टू हो जाएंगे पति, जब पहनेंगी Madhuri Dixit की 8 साड़ियां
Image credits: insta
ब्लू साड़ी
करवाचौथ पर माधुरी की ब्लू साड़ी कॉपी करें। आप इसे सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ हैवी लुक दे सकती हैं। मैचिंग इयरिंग्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।
Image credits: insta
पिंक साड़ी
अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की कढ़ाईदार पिंक साड़ी ट्राई करें। पल्लू में गोल्डन वर्क है। आप इसे फुलस्लीव ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
ऑर्गेंजा साड़ी
माधुरी की लाइट ब्लू ऑर्गेजा साड़ी को आप सिल्वर ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। ये आपको फैशनेबल लुक देगा।
Image credits: insta
ग्रीन साड़ी
आप करवाचौथ पर सिंपल के साथ मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो माधुरी की ग्रीन साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। आप स्लीवलेस ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
बंधनी साड़ी
माधुरी बंधनी साड़ी में कहर ढा रही हैं। पल्लू में गोल्डन बॉर्डर साड़ी में चार चांद लगा रहा है। आप चोकरनेक पीस और गजरे के साथ करवाचौथ पर इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
शिमरी ग्रीन लहंगा
अगर आप कुछ डिंफरेंट टाई करना चाह रही हैं तो एक्ट्रेस की ग्रीन शिमरी लहंगा आपके लिए परफेक्ट है। ये आपको एथनिक के साथ मॉर्डन लुक देगा।
Image credits: insta
फ्लोरल एंब्रॉइडरी लहंगा
फ्लोरल एंब्रॉइडरी साड़ी-लहंगे में खूब जंचती है। आप करवाचौथ पर माधुरी का लहंगा लुक भी कॉपी कर सकती हैं। ये पूरी तरह से रेट्रो लुक देगा। स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी।