मचल उठेगा पति का दिल, जब पहनेंगी 10 डिज़ाइनर Backless Blouse
lifestyle Mar 16 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
मोटिफ वर्क बैकलेस ब्लाउज
मोटिफ वर्क के बैकलेस ब्लाउज की यह डिजाइन काफी यूनिक है। जिसमें बांधने के बजाय लटकन ब्लाउज के बीचो बीच में खूबसूरती से लटकाई गई है। इस तरह के लटकन बाजार में बहुत मिलते हैं ।
Image credits: our own
Hindi
दीये शेप में बैकलेस डिजाइन
दीये के शेप में यह बैकलेस डिजाइन बनाया गया है जिसमें मोतियों की लेस ब्लाउज की खूबसूरती में इज़ाफा कर रही है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों के साथ अच्छा लगेगा।
Image credits: our own
Hindi
ब्राइडल डिजाइनर ब्लाउज
ब्राइड के लिए यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा। इयररिंग की मैचिंग का लटकन ब्लाउज में लगाया गया है जो पूरे लुक को शानदार बना रहा है।
Image credits: our own
Hindi
डबल की होल बैकलेस ब्लाउज
इस तरह डबल की होल बैकलेस ब्लाउज का डिजाइन भी यूनिक है इसके बीच में कुंदन का लटकन लगाया गया है एक बार फिर इयररिंग से मैच कर लटकन लगाया गया है जो ब्लाउज को शानदार बना रहा है।
Image credits: stockphoto
Hindi
वी शेप बैकलेस ब्लाउज
वी शेप का यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी के लिए बेटर है खासतौर से कॉटन साड़ी पर यह बहुत ही स्मार्ट लुक देगा।
Image credits: our own
Hindi
डबल डोरी बैकलेस
अगर आप स्क्वायर और वी शेप जैसे ब्लाउज डिजाइन से तंग आ चुकी हैं तो इस तरह का बैकलेस भी बनवा सकती हैं लटकन आप अपने हिसाब से बाजार से सेलेक्ट करके ब्लाउज में लगवा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
डोरी ब्लाउज
डोरी ब्लाउज का यह डिजाइन भी अच्छा है आप चाहे तो नीचे हुक की जगह खूबसूरत वह भी लगाकर ब्लाउज के डिजाइन को एनहांस कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
डिज़ाइनर बैकलेस
ब्लाउज का यह डिजाइन भी काफी शानदार है जो स्लीव्स के साथ मैच करके बनाया गया है। इसमें भी आप चाहे तो ऊपर के हिस्से पर गुलाबी रंग की डोरी लगा सकती। हैं