लगेंगी Office में Smart, जब पहनेंगी सुधा मूर्ति की बेटी जैसे 7 Outfits
Image credits: instagram
प्रिंटेड शर्ट विद डेनिम स्कर्ट
आपको अपनी वॉर्डरोब में प्रिंटेड शर्ट के साथ डेनिम स्कर्ट शॉर्ट रखनी चाहिए। शर्ट में ट्रेंडी पफ स्लीव डिजाइन चुन आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
वाइब्रेंट कलर लूज ड्रेस
ऑफिस में वाइब्रेंट कलर की लूज नी लेंथ ड्रेस भी बेहद अच्छी लगती हैं। ऑफिस ड्रेस चूज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ड्रेस की नेकलाइन एक्सपोजर बिल्कुल न हो।
Image credits: instagram
प्रिंटेड शर्ट विद पैंट
अगर आपको जरा हटकर लुक चाहिए तो अपने वॉर्डरोब में कलरफुल पेंट्स जरूर रखें। आप ब्राउन, रेड, येलो जैसे कलर चूस कर सकती हैं। इनको प्रिंटेड व्हाइट शर्ट के साथ पेयर करें।
Image credits: instagram
टर्टल नेकलाइन ड्रेस
मानसून के मौसम में आपको मार्केट में आसानी से प्रिंटेड लॉन्ग फ्लेयर वाले ड्रेस मिल जाएंगे। ऑफिस लुक के लिए टर्टल नेकलाइन ड्रेस खरीद सकती हैं। म
Image credits: instagram
कॉन्ट्रास्ट कलर शर्ट पैंट से लुक करें पूरा
अक्षता मूर्ति ने येलो रेड प्रिंटेड शर्ट को रेड पैंट संग पेयर किया है। उनका ये लुक वाकई कमाल है। आप भी ऑफिस के लिए अक्षता का ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
पफ फुल स्लीव शर्ट
अक्षता मूर्ति के पास डिफरेंट कलर की पैंट्स का अच्छा कलेक्शन हैं। आप पैंट के साथ पफ फुल स्लीव शर्ट पहन स्टनिंग लग सकती हैं। साथ में ओपन हेयर प्रिफर करें।