ढेड़ लाख की साड़ी में छाईं Isha Ambani,टोंड फिगर के आगे भाभियां जीरो
lifestyle Jul 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
अनंत राधिका के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई है। जहां बीते दिन एंटीलिया में गुजराती ममेरू रस्म की गई है। इस दौरान अंबानी लेडीज के लुक्स ने तहलका मचा दिया।
Image credits: instagram
Hindi
छा गया ईशा अंबानी का लुक
ईशा अंबानी के आउटफिट के आगे सब फींके पड़ गए। उन्होंने प्री-ड्रिप्ड गुजराती प्रिंट साड़ी वियर की जिसमें थ्रेड,सीक्वेन वर्क है। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग लुक पूरा किया।
Image credits: Our own
Hindi
रफल प्री ड्रिप्ड साड़ी
खानदान की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने ऑरेंज रफल ड्रिप्ड साड़ी चुनीं। जहां पल्लू और हेमलाइन पर टसल वर्क है। उन्होंने लुक को सिंपल रखते हुए सीक्वेन वर्क ब्लाउज वियर किया।
Image credits: instagram
Hindi
अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया लहंगा
ईशा अंबानी ने अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई साड़ी चुनी थी। टोस्टेड गोल्डन हैंड एंब्रॉयडरी वर्क इस साड़ी कीमत 165,000.00 रुपए है। जिसमें ईशा अंबानी बला सी हसीन लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी के साथ चुना सिंपल ब्लाउज
ईशा अंबानी ने साड़ी के साथ सिंपल-सोबर लुक रखते हुए गोल्डन सीक्वेन वर्क पर डिजाइन किया हुआ ब्लाउज चुना। जहां स्लीव्स के पास डिजाइन थी वहीं बैक को भी उन्होंने सादा रखा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेटमेंट जूलरी संग लुक कंप्लीट
ऑरेंज साड़ी में ईशा अंबानी ने डायमंड-ग्रीन स्टोन स्टेटमेंट हैवी नेकलेस कैरी किया था। उन्होंने हैवी झुमकों,मांगटीका न्यूड मेकअप चुना। जो आउटफिट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
लाखों के सूट में ईशा अंबानी
ममेरू सेरेमनी से पहले अंबानी फैमिली द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ईशा अंबानी ऑरेंज लहरिया सूट में नजर आई थीं, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए थी।