ढेड़ लाख की साड़ी में छाईं Isha Ambani,टोंड फिगर के आगे भाभियां जीरो

Lifestyle

ढेड़ लाख की साड़ी में छाईं Isha Ambani,टोंड फिगर के आगे भाभियां जीरो

Image credits: instagram
<p>अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई है। जहां बीते दिन एंटीलिया में गुजराती ममेरू रस्म की गई है। इस दौरान अंबानी लेडीज के लुक्स ने तहलका मचा दिया। </p>

अनंत राधिका के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई है। जहां बीते दिन एंटीलिया में गुजराती ममेरू रस्म की गई है। इस दौरान अंबानी लेडीज के लुक्स ने तहलका मचा दिया। 

Image credits: instagram
<p>ईशा अंबानी के आउटफिट के आगे सब फींके पड़ गए। उन्होंने प्री-ड्रिप्ड गुजराती प्रिंट साड़ी वियर की जिसमें थ्रेड,सीक्वेन वर्क है। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग लुक पूरा किया। </p>

छा गया ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी के आउटफिट के आगे सब फींके पड़ गए। उन्होंने प्री-ड्रिप्ड गुजराती प्रिंट साड़ी वियर की जिसमें थ्रेड,सीक्वेन वर्क है। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग लुक पूरा किया। 

Image credits: Our own
<p>खानदान की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने ऑरेंज रफल ड्रिप्ड साड़ी चुनीं। जहां पल्लू और हेमलाइन पर टसल वर्क है। उन्होंने लुक को सिंपल रखते हुए सीक्वेन वर्क ब्लाउज वियर किया। </p>

रफल प्री ड्रिप्ड साड़ी

खानदान की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने ऑरेंज रफल ड्रिप्ड साड़ी चुनीं। जहां पल्लू और हेमलाइन पर टसल वर्क है। उन्होंने लुक को सिंपल रखते हुए सीक्वेन वर्क ब्लाउज वियर किया। 

Image credits: instagram

अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया लहंगा

 ईशा अंबानी ने अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई साड़ी चुनी थी। टोस्टेड गोल्डन हैंड एंब्रॉयडरी वर्क इस साड़ी कीमत 165,000.00 रुपए है। जिसमें ईशा अंबानी बला सी हसीन लग रही हैं। 

Image credits: instagram

साड़ी के साथ चुना सिंपल ब्लाउज

ईशा अंबानी ने साड़ी के साथ सिंपल-सोबर लुक रखते हुए गोल्डन सीक्वेन वर्क पर डिजाइन किया हुआ ब्लाउज चुना। जहां स्लीव्स के पास डिजाइन थी वहीं बैक को भी उन्होंने सादा रखा। 

Image credits: instagram

स्टेटमेंट जूलरी संग लुक कंप्लीट

ऑरेंज साड़ी में ईशा अंबानी ने डायमंड-ग्रीन स्टोन स्टेटमेंट हैवी नेकलेस कैरी किया था। उन्होंने हैवी झुमकों,मांगटीका न्यूड मेकअप चुना। जो आउटफिट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: instagram

लाखों के सूट में ईशा अंबानी

ममेरू सेरेमनी से पहले अंबानी फैमिली द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ईशा अंबानी ऑरेंज लहरिया सूट में नजर आई थीं, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए थी। 

Image credits: instagram

भीगे-भीगे मौसम में रूप निखार देंगे,Drashti Dhami के 8 Latest साड़ी-सूट

बिजली गिराएगी मम्मी की दुलारी, जब पहनेगी पलक तिवारी सी 7 साड़ी

दुर्गा श्लोक लिखा बांधनी लहंगा, मां की गोल्डन ज्वेलरी, ऐसे सजीं राधिका

65 की उम्र में दिल होगा बावला, जब पहनकर इठलाएंगी Neena Gupta के ब्लाउज