Lifestyle

मधुबाला जैसी लगेंगी खूबसूरत,Vat Purnima में पहनें लेटेस्ट सिल्क साड़ी

Image credits: instagram

कांजीवरम सिल्क साड़ी

रेखा को कांजीवरम साड़ियों से खासा लगाव है। रेखा गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में एकदम सोनपरी लग रही हैं। आप भी वट पूर्णिमा में रेखा के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

पैठानी सिल्क

जरी वर्क से सजी पैठानी सिल्क महाराष्ट्र की फेमस साड़ी है। पूजा या किसी खास उत्सव में पैठानी सिल्क साड़ी पहन आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram

नौवारी साड़ी

Shraddha Kapoor अक्सर महाराष्ट्रियन लुक में दिख जाती हैं। आप भी एट्रेस जैसी नौवारी साड़ी संग गोल्डन ज्वेलरी पहन वट पूर्णिमा में जंच सकती हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जरी बूटी वाली बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है। पूजा में लाल या मैरून रंग नई दुल्हन जैसा लुक देते हैं। आप भी हैवी चोकर संग ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

येलो सिल्क साड़ी

साउथ लुक लुक में सजी कंगना रनौत ने येलो सिल्क साड़ी से सजी हैं। साड़ी में गोल्डन जरी वर्क साफ नज़र आ रहा है। हैवी लुक के लिए गोल्डन जरी साड़ी त्योहार में पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram

गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी का हैवी लुक वाला गोल्डन बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज लुक में चार चांद लगा देगा। प्लेन सिल्क साड़ी में आप जरी वर्क वाला बॉर्डर चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

ग्रीन जरी साड़ी

अदिति राव हैदरी की ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में गोल्डन जरी वर्क है। आप वट पूर्णिमा में लाल या फिर हरे रंग की सिल्क साड़ी लुक रिक्रिएट कर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: instagram

चाचा, मामा, ताया, Yoga Day पर सबको भेजें, चुस्त-दुरस्त रहने के संदेश

भाभी दीपिका कक्कड़ पर भारी ननद सबा इब्राहिम,जानदार है सूट कलेक्शन

गर्मी में होगा सर्दी का एहसास, जब पहनेंगी दीपिका कक्कड़ से 8 कॉटन सूट

Sonakshi Sinha ही नहीं इन हसीनाओं ने इश्क के लिए तोड़ी मजहब की दीवार