Lifestyle

वैलेंटाइन डे से पहले करना है वेट कम ! फटाफट ये डाइट लेना शुरू कर दें

Image credits: our own

7 दिन में होना है फिट

वेलेंटाइन डे कपल के लिए ख़ास होता है। इस दिन खूबसूरत  दिखना जरूरी होता है।ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे से पहले परफेक्ट फिगर पाना चाहती हैं तो 7 दिन का स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करें । 

Image credits: our own

सुबह की शुरुआत

सुबह की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक के साथ करना फायदेमंद हो सकता है। जीरा या मेथी के पानी में नींबू डालकर पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है,यह शरीर के लिए फायदेमंद भी होता है।

 

Image credits: our own

ब्रेकफास्ट

वजन कम करना है तो कभी भी ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करना चाहिए।  एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नाश्ते में ओट्स, फ्रेश फ्रूट स्मूदी, दलिया जैसी हाई फाइबर और लो फैट फूड्स का सेवन करना चाहिए।

 

Image credits: our own

मिड  मॉर्निंग स्नैक्स

 मिड  मॉर्निंग स्नैक्स में आप मिक्स नट्स, सीड्स और कोई भी मौसमी फल रख सकते हैं। 

 

Image credits: our own

लंच

दोपहर का खाना आपको 1 बजे से लेकर 3 बजे तक कर लेना चाहिए, लंच में दाल, रोटी, हरी सब्जियां और चटनी जैसी चीजें खा सकते हैं, सब्जियों में ज्यादा तेल, मसाले अवॉयड करें। 

 

Image credits: our own

ईवनिंग स्नैक्स

ईवनिंग स्नैक्स में आप ग्रीन टी, भुने चने या लाइट मसालेदार भेल खा सकते हैं. ये हल्के होते हैं और शरीर के लिए फायदेमंद भी जिससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है। 

 

Image credits: our own

डिनर

डिनर में आप ब्रोकली सूप, कॉर्न सूप या फिर सलाद का सेवन कर सकते हैं, इसे फॉलो कर आप हफ्तेभर में अपना कुछ वजन कम कर सकती हैं और ग्लोइंग स्किन भी पा सकती हैं। 

Image credits: our own

बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर होता है कुछ ऐसा ! जाने की है मनाही

समंदर के बीचों-बीच तो कहीं...इस अनोखे अंदाज पर दिल हार बैठै ये सितारे

महफिल में दिखेंगी सबसे जुदा,Try करें Shloka Mehta के आउटफिट्स

देवरानी पूछती फिरेगी दाम,पहनें 10 यूनिक बैकलेस ब्लाउज डिजाइन