Lifestyle

देवरानी पूछती फिरेगी दाम,पहनें 10 यूनिक बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

Image credits: social media

वी नेक डिजाइन

ब्लाउज के फ्रंट में वी नेक डिजाइन तो कॉमन हो गई अगर आप बैक में यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो ब्रालेट पैर्टन पर वी नेक डिजाइन सिलवा सकती हैं ये ग्लैम लुक देने के बेस्ट है। 

Image credits: social media

क्रॉस पट्टी डिजाइन

बैक में क्रॉस पट्टी डिजाइन शानदार लुक देती है। अगर पार्टी वियर ब्लाउज सिलवा रही हैं तो इस डिजाइन को ऑप्शन बनाएं। हैवी डोरी लुक को बढ़ाएगी। आप इसे सिंपल साड़ी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media

ट्राइगंल शेप ब्लाउज

आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ट्राइगंल शेप ब्लाउज पहनें। यहां नीचे सिल्वर और गोल्डन पट्टी में ट्राइगंल शेप दिया गया है जो यूनिक लुक दे रहा है। 

Image credits: social media

लीफ डिजाइन

ब्रॉड लीफ डिजाइन पैर्टन बैकलेस ब्लाउज में खिलता है। आप ये डिजाइन सिंपल साड़ी को हैवी लुक के लिए चूज कर सकती हैं। यहां हुक की जगह सर्किल का यूज करें जो बेस्ट लगता है।

Image credits: social media

ओपन बैकलेस डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज में ओपन बैक ब्लाउज चुन सकती हैं। यहां वन थर्ड बैक में डिजाइन और लास्ट मेंं डोरी होती है जो बैक को सेक्सी लुक देती है अगर ग्लैम लुक चाहिए तो ये ट्राई करें।

Image credits: social media

नोट डिजाइन ब्लाउज

नोट डिजाइन स्ट्रिप ब्लाउज में ज्यादा फबते है। अगर सॉटिन या फिर प्रिंटेड साड़ी पहनने का मन है तो नोट डिजाइन ब्लाउज को चुन सकती हैं। ये सिंपल लुक के साथ सेसी लगते हैं।

Image credits: social media

राउंड नेक नोट डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट में राउंड नेक नोट डिजाइन ब्लाउज खिलताहै। आप इसे कंट्रास्ट साड़ी और लहंगे दोनों संग वियर कर सकती हैं। खास बात ये इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: social media

जिक-जैक डिजाइन

स्टाइलिश दिखना है लेकिन रिवीलिंग नहीं पहनना है तो जिक-जैक डिजाइन बेस्ट है। ये आउटफिट को रॉयल लुक देने के साथ सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनाती है। 

Image credits: our own
Find Next One