Lifestyle
ब्लाउज के फ्रंट में वी नेक डिजाइन तो कॉमन हो गई अगर आप बैक में यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो ब्रालेट पैर्टन पर वी नेक डिजाइन सिलवा सकती हैं ये ग्लैम लुक देने के बेस्ट है।
बैक में क्रॉस पट्टी डिजाइन शानदार लुक देती है। अगर पार्टी वियर ब्लाउज सिलवा रही हैं तो इस डिजाइन को ऑप्शन बनाएं। हैवी डोरी लुक को बढ़ाएगी। आप इसे सिंपल साड़ी संग वियर कर सकती हैं।
आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ट्राइगंल शेप ब्लाउज पहनें। यहां नीचे सिल्वर और गोल्डन पट्टी में ट्राइगंल शेप दिया गया है जो यूनिक लुक दे रहा है।
ब्रॉड लीफ डिजाइन पैर्टन बैकलेस ब्लाउज में खिलता है। आप ये डिजाइन सिंपल साड़ी को हैवी लुक के लिए चूज कर सकती हैं। यहां हुक की जगह सर्किल का यूज करें जो बेस्ट लगता है।
रिवीलिंग ब्लाउज में ओपन बैक ब्लाउज चुन सकती हैं। यहां वन थर्ड बैक में डिजाइन और लास्ट मेंं डोरी होती है जो बैक को सेक्सी लुक देती है अगर ग्लैम लुक चाहिए तो ये ट्राई करें।
नोट डिजाइन स्ट्रिप ब्लाउज में ज्यादा फबते है। अगर सॉटिन या फिर प्रिंटेड साड़ी पहनने का मन है तो नोट डिजाइन ब्लाउज को चुन सकती हैं। ये सिंपल लुक के साथ सेसी लगते हैं।
फ्लोरल प्रिंट में राउंड नेक नोट डिजाइन ब्लाउज खिलताहै। आप इसे कंट्रास्ट साड़ी और लहंगे दोनों संग वियर कर सकती हैं। खास बात ये इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्टाइलिश दिखना है लेकिन रिवीलिंग नहीं पहनना है तो जिक-जैक डिजाइन बेस्ट है। ये आउटफिट को रॉयल लुक देने के साथ सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनाती है।