फास्ट फुड्स खा बन गई दुनिया की मोटी महिला, Weight loss कर देगा हैरान
Image credits: insta
सवा तीन क्विंटल वेट था दुनिया की मोटी महिला का
Christina Phillips की रीसेंट फोटो देख कोई नहीं कह सकता है कि उनका वजन कभी सवा तीन क्विंटल होगा। महिला का वेट लॉस ट्रांसफॉरमेशन सभी को हैरान कर रहा है।
Image credits: insta
मोटापे के कारण घर से बाहर नहीं जा पाती थी क्रिस्टीना
अमेरिका के मिसिसिपी में रहने वाली इस महिला का वजन 317 किलो तक बढ़ गया था। इस कारण से वो दो साल तक घर से बाहर नहीं निकल पाई।
Image credits: insta
मोटाप की वजह से चलने में दिक्कत
क्रिस्टीना को 317 किलो वजन के कारण चलने में भी दिक्कत होती थी। उन्हें लगता था कि आठ कदम चलने में वो मर जाएंगी।
Image credits: insta
मोटापे के कारण सांस लेने में समस्या
क्रिस्टीना को मोटापे के कारण सांस लेने दिक्कत, चल ना पाना, खाने में दिक्कत आदि समस्याएं थीं। अब शरीर के वजन का दो-तिहाई वेट लॉस (232 KG) कर क्रिस्टीना काफी खुश हैं।
Image credits: insta
वेट लॉस के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी
क्रिस्टीना ने बढ़े वजन को अपनी हिम्मत और डॉक्टरों के सहयोग से घटाया। गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की मदद से महिला को वेट लॉस करने में मदद मिली।
Image credits: insta
फास्ट फूड से हुई मोटापे की समस्या
क्रिस्टीना मानती हैं कि उन्होंने जमकर फास्ट फूड खाया था। वेट लॉस के लिए उन्होंने डाइट चार्ट और एक्सरसाइज पर जमकर ध्यान दिया। कुछ ही दिनों में क्रिस्टीना को फर्क मालूम पड़ा।
Image credits: insta
83 किलो की क्रिस्टीना है अब दो बच्चों की मां
दुनिया की मोटी महिला कहलाना वाकई अजीब है। क्रिस्टीना ने वेट लॉस की मदद से खुद को फिट कर लिया। अब वो दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दे चुकी हैं।