न्यूली ब्राइड पर खूब जचेंगी Yami Gautam की डिजाइनर ज्वेलरी
Hindi

न्यूली ब्राइड पर खूब जचेंगी Yami Gautam की डिजाइनर ज्वेलरी

मां बनने वाली हैं यामी गौतम
Hindi

मां बनने वाली हैं यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह प्रेगनेंट हैं। मई में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। यामी शादी के 3 साल बाद मां बनेंगी।
 

Image credits: insta
बेहद स्टाइलिश हैं गौतम यामी
Hindi

बेहद स्टाइलिश हैं गौतम यामी

मम्मा टू बी यामी गौतम अपने ड्रेसिंग सेंस और ज्वेलरी स्टेटमेंट को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं। न्यूली ब्राइड्स को उनका लुक पसंद है। ऐसे में उनका ज्वेलरी कलेक्शन हम आपको दिखाएंगे। 

Image credits: insta
ग्रीन हैवी नेकलेस
Hindi

ग्रीन हैवी नेकलेस

एथनिक लुक के साथ यामी गौतम की तरह ग्रीन हैवी नेकलेस चुन सकती हैं। लॉन्ग इयररिंग्स अटायर को हैवी लुक देंगे। इन दिनों ग्रीन ज्वेलरी का क्रेज है। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन ज्वेलरी

अगर आप न्यूली मेरिड है तो यामी गौतम की गोल्डन ज्वेलरी आप पर खूब खिलेगी। उन्होंने थ्री लेयर वाले नेकलेस और हैवी इयररिंग्स को रेड साड़ी के साथ पहना है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

थ्रेड वर्क पिंक सूट संग यामी ने स्टेटमेंट कैरी करते हुए सिल्वर इयररिंग्स चुने जो सेसी लग रहे हैं। अगर आप सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो लॉन्ग इयररिंग्स में इसे चुन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

कश्मीरी पर्ल इयररिंग्स

कश्मीरी पर्ल इयररिंग्स पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ यामी की ये ज्वेलरी जंचेगी। ज्वेलरी हैवी है तो मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: insta
Hindi

मल्टी लेयर नेकलेस

बनारसी साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए यामी ने मल्टी लेयर नेकलेस चुना है। आप भी ऐसा नेकलेस ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इसे आप केवल साड़ी नहीं बल्कि सूट और लहंगे संग भी वियर करें।

Image credits: insta
Hindi

कुंदन लॉन्ग इयररिंग्स

सिंपल सूट को ग्लैम लुक देने के लिए यामी ने कुंदन लॉन्ग इयररिंग्स चुनें। आप भी ऐसे इयररिंग्स पहन सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ भी ये इयररिंग्स डिजाइन बेस्ट लगती है। 

Image credits: insta

बच्चा पैदा कर कमाई कर रहे इस देश के लोग,कंपनी दे रही 62 लाख रुपए

वैलेंटाइन डे से पहले करना है वेट कम ! फटाफट ये डाइट लेना शुरू कर दें

बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर होता है कुछ ऐसा ! जाने की है मनाही

समंदर के बीचों-बीच तो कहीं...इस अनोखे अंदाज पर दिल हार बैठै ये सितारे