Hindi

फर्स्ट डेट पर BF करेगा प्रपोज़,युविका चौधरी के वेस्टर्न ऑउटफिट हैं कमाल

Hindi

ब्लैक मिनी ड्रेस

डिनर डेट पर जा रही हैं तो युविका की ब्लैक निटेड फ्रॉक कॉपी कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप , बालों का जूड़ा बना कर युविका ने लुक कम्प्लीट  किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफ्ट ड्रेस

अगर आप वाइब्रेंट लुक पहनना चाहती हैं तो युविका की आइवरी शिफ्ट ड्रेस पहन सकती हैं जिस पर शिमर वर्क है। बालों का जूड़ा, मिनिमल मेक्सप से युविका ने लुक कम्प्लीट किया है।  

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ड्रेस पर  लेयर्ड फेदर वर्क है। युविका ने न्यूड मेकअप और पोनीटेल बना कर लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रॉक शार्ट ड्रेस

क्यूट लुक चाहती हैं तो युविका की शार्ट ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ बालों की पोनी तेल बहुत सुंदर लगेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेस

फर्स्ट डेट पर अगर आप बोल्ड और ब्यूटीफुल लगना चाहती हैं तो युविका के सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मेटल इयररिंग आपकी सुंदरता में चांद  लगा देगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूशिया मिनी स्कर्ट टॉप

अगर आप स्मार्ट लुक चाहती हैं तो युविका की फ्यूशिया मिनी स्कर्ट टॉप को कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ बालों की पोनीटेल और बड़ी रिंग बहुत सुंदर लगेंगी। 

Image credits: Instagram

पीछे डोरी,आगे नेक लाइन- क़यामत ढाएंगे दिव्या खोसला के 8 ब्लाउज़ डिज़ाइन

लड़कों का चुरा लेंगी दिल, पहनकर निकलें करिश्मा कपूर सी 8 साड़ी

बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनकर निकलेंगी राशा थडानी से 7 लहंगे

ननद जेठानी सब जल जाएंगी, ससुराल में पहनें साईं ताम्हनकर सी 8 साड़ी