IAS बनने में बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्‍स
Hindi

IAS बनने में बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्‍स

सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझें
Hindi

सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझें

यूपीएससी प्रिपरेशन की रणनीति बनाने से पहले एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न को समझें। यह सबसे अहम है।

Image credits: Facebook
तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा
Hindi

तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा

यूपीएससी सीएसई एग्जाम तीन चरणों में होते है। प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। हर चरण का अपना विशिष्ट सिलेबस होता है।

Image credits: Getty
स्टडी की प्लानिंग करें
Hindi

स्टडी की प्लानिंग करें

समय प्रबंधन के साथ स्टडी की प्लानिंग करें, अपनी ताकत और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए विषय और टॉपिक को समय दें।

Image credits: Getty
Hindi

डेली, वीकली और मंथली लक्ष्य बनाएं

यूपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा है। उसे कई भागों में बांटे। डेली, वीकली और मंथली लक्ष्य तय करें। 

Image credits: Getty
Hindi

विषयों को सोच समझकर दें प्राथमिकता

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के वक्त विषयों को सोच समझकर प्राथमिकता दें। जैसे-पॉलिटिक्स, हिस्ट्री, भूगोल और करंट अफेयर्स भी बहुत मायने रखते हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

पढ़ाई के दौरान लें ब्रेक

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान दिमाग को आराम देने के लिए छोटे छोटे ब्रेक जरुर लें।

Image credits: Getty
Hindi

तनाव कम करने के लिए हॉबीज पर दें ध्यान

पढ़ाई के तनाव को कम करने के लिए अपनी हॉबीज पर ध्यान दें और खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखें।

Image credits: Getty
Hindi

ऑनलाइन खोज सकते हैं पढ़ाई की बेहतर सामग्री

परीक्षा की तैयारी के लिए मार्केट में बहुत सी सामग्री उपलब्ध है आप आनलाइन इसके बारे में जानकारी कर अपने लिए सही सामग्री का चयन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रैक्टिकल लक्ष्य बनाएं

यूपीएससी की तैयारी करते वक्त प्रैक्टिकल लक्ष्य बनाएं। ऐसा लक्ष्य न बनाएं, जो कल्पित हो, व्यावहारिक न हो।

Image credits: Getty
Hindi

रिवीजन पर दें जोर

विषयों पर पकड़ के लिए रिवीजन पर ध्यान दें। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

Image credits: Getty
Hindi

सोशल मीडिया पर न बिताएं ज्यादा समय

सबसे अहम बात यह है कि पढ़ाई के दौरान आपके लिए  ब्रेक लेना जरुरी है। पर सोशल मीडिया पर मनोरंजन को लेकर ज्यादा समय न बिताएं। यह आपको रास्ते से भटका सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कम महत्वपूर्ण विषयों पर समय न करें बर्बाद

यूपीएससी की तैयारी के समय कम महत्वपूर्ण विषयों पर ज्यादा समय बर्बाद न करें।

Image credits: Getty
Hindi

स्ट्रेटजी और लगातार प्रयास UPSC में दिलाएगा सक्सेस

समय प्रबंधन के साथ अच्छी स्ट्रेटजी और लगातार प्रयास UPSC एस्पिरेंट्स को सक्सेस दिलाता है।

Image credits: Getty

पुराने फोन बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, कमाल का है ये लड़का

Job छोड़ी,Oats का स्टार्टअप शुरू किया,डेढ़ महीने में तीन लाख की हुई कमाई

Teachers day - राजनेता जो पहले शिक्षक थे

12वीं पास लड़के ने खड़ा किया बड़ा बिजनेस, 1200 वुमेन को एंप्लॉयमेंट भी