पुराने फोन बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, कमाल का है ये लड़का
Hindi

पुराने फोन बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, कमाल का है ये लड़का

18 साल की उम्र में काम, 2012 में लौटे भारत
Hindi

18 साल की उम्र में काम, 2012 में लौटे भारत

नीरज चोपड़ा 18 साल की उम्र से हॉन्गकॉन्ग में बिजनेस कर रहे थे। साल 2012 में अचानक भारत वापस आना पड़ा। 

Image credits: Linkedin
पॉवर बैंक इम्पोर्ट, करने लगें सेल
Hindi

पॉवर बैंक इम्पोर्ट, करने लगें सेल

नीरज चोपड़ा को जीविका चलाने के लिए देश में कुछ करना था। पावर बैंक इम्पोर्ट कर देश भर में सेल करने लगें।

Image credits: Getty
कोरोना महामारी में डगमगाई गाड़ी
Hindi

कोरोना महामारी में डगमगाई गाड़ी

कोरोना महामारी के समय सभी बिजनेसमैन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनकी हालत भी खराब हो गई।

Image credits: Linkedin
Hindi

पुराने मोबाइल रिपे​यर कर शुरु किया बेचना

फिर नीरज चोपड़ा ने पुराने मोबाइल को रिपेयर कर बेचना शुरु कर दिया। 

Image credits: Getty
Hindi

Zobox नाम से शुरु किया स्टार्टअप

नीरज चोपड़ा ने Zobox नाम से स्टार्टअप शुरु कर दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

हर महीने बेचते हैं 20 से 20 हजार मोबाइल

नीरज चोपड़ा ​एप्लिकेशन के जरिए मोबाइल सेल करते हैं, पहले महीने में 100 मोबाइल बिकती थी। अब 20 से 25 हजार मोबाइल बेचते हैं।
 

Image credits: Linkedin
Hindi

खड़ी कर दी 50 करोड़ की कम्पनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा साल में नीरज चोपड़ा की कम्पनी का टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: Linkedin
Hindi

देश भर में तीन यूनिट

नीरज चोपड़ा की कम्पनी की देश भर में तीन यूनिट है। एक दिल्ली, दूसरा नोएडा और तीसरी हैदराबाद में है।

Image credits: Facebook
Hindi

मार्केट में आधे से भी कम दाम में बेचते हैं मोबाइल

नीरज चोपड़ा का स्टार्टअप आधे से भी कम कीमत में मोबाइल फोन बेचता है।

Image credits: Linkedin
Hindi

मिल चुके हैं अवार्ड्स

नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

Image credits: LInkedin

Job छोड़ी,Oats का स्टार्टअप शुरू किया,डेढ़ महीने में तीन लाख की हुई कमाई

Teachers day - राजनेता जो पहले शिक्षक थे

12वीं पास लड़के ने खड़ा किया बड़ा बिजनेस, 1200 वुमेन को एंप्लॉयमेंट भी

इस लड़की ने सैकड़ों को बनाया आत्मनिर्भर, खुद खड़ी नहीं हो सकती