Motivational News

इस लड़की ने सैकड़ों को बनाया आत्मनिर्भर, खुद खड़ी नहीं हो सकती

Image credits: our own

रंजना के हौसलों के आगे लाचारी ने भी किया सरेंडर

यूपी के प्रतापगढ़ के सदर बाजार निवासी दिव्यांग रंजना सिंह के हौसलों के आगे लाचारी ने भी सरेंडर कर दिया।

Image credits: our own

10 साल की उम्र में हुई लाइलाज बीमारी

रंजना सिंह को 10 साल की उम्र में लाइलाज बीमारी मायलिटिस हो गई। खुद के पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती। आधा शरीर सुन्न हो गया।

Image credits: our own

सहारे से बदलती हैं करवट

रंजना सिंह बिना किसी सहारे के करवट भी नहीं बदल सकतीं। 

Image credits: our own

एलएलबी और एमएसडब्लू तक पढ़ाई

रंजना का हौसला देखिए। शारीरिक कमजोरी के बावजूद बीए, एलएलबी और एमएसडब्लू तक की पढ़ाई की।

Image credits: our own

साल 2012 में शुरु किया परिवर्तन पथ

रंजना सिंह ने साल 2012 में परिवर्तन रथ संस्था की शुरुआत की। 

Image credits: our own

दोस्तो रिलेटिव से कबाड़ मांग कर शुरु की थी संस्था

रंजना सिंह ने दोस्तों रिलेटिव से कबाड़ मांग कर परिवर्तन पथ संस्था की शुरुआत की थी।

Image credits: our own

सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटिशियन की देती हैं ट्रेनिंग

रंजना सिंह अपनी संस्था के माध्यम से सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटिशियन और फैब्रिक पेंटिंग की महिलाओं  को ट्रेनिंग देती हैं।

Image credits: our own

शाम को पढ़ाती हैं ट्यूशन

रंजना सिंह शाम के समय बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं।

Image credits: our own

करीबन 2 हजार महिलाओं को दे चुकी हैं ट्रेनिंग

रंजना सिंह अब तक करीबन 2000 महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटिशियन और ​फैब्रिक पेंटिंग की ट्रेनिंग दे चुकी हैं। 

Image credits: our own
Find Next One