कभी चॉल में रहता था परिवार, अब अमीरी में मुकेश अंबानी से आगे
Image credits: Wikipedia
गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर आदमी
अडानी ग्रुप के गौतम अडानी अब एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। रईसी में उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है।
Image credits: Social media
दुनिया के 11वें नम्बर के रईस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 111 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के 11वें नंबर के रईस बन गए हैं।
Image credits: Social media
गौतम अडानी नेटवर्थ कितनी बढ़ी?
गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल 26.8 अरब डॉलर की तेजी दर्ज की गई है।
Image credits: Social media
शेठ चॉल में रहता था परिवार
गौतम अडानी का परिवार कभी अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में निवास करता था। 24 जून 1962 को जन्मे। गुजरात यूनिवर्सिटी से बीकाम की पढ़ाई छोड़कर मुंबई गए।
Image credits: Social media
डायमंड सॉर्टर के तौर पर काम
अडानी ने मुंबई में डायमंड सॉर्टर के तौर पर काम शुरू किया। फिर मुंबई के झवेरी बाजार में डायमंड ब्रोकरेज फर्म की शुरूआत कर दी।
Image credits: Social media
1988 में अडानी एंटरप्राइजेज
फिर अहमदाबाद लौटें। भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम। पीवीसी इम्पोर्ट कर ग्लोबल ट्रेडिंग में प्रवेश किया। 1988 में आयात-निर्यात को अडानी एंटरप्राइजेज शुरू किया।
Image credits: Social media
1996 में अडानी पावर लिमिटेड
1996 में अडानी पावर लिमिटेड और 10 साल बाद पावर जनरेशन बिजनस में भी उतरे। आज देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनकर उभरा।
Image credits: Social media
टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना
टाटा ग्रुप 366 अरब डॉलर मार्केट कैप, रिलायंस ग्रुप 267 अरब डॉलर के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा व्यावसायिक घराना है।