Motivational News

ये कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बल्कि IAS Officer हैं

Image credits: our own

फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं Aishwarya sheoran

 राजस्थान की रहने वाली Aishwarya IAS बनने से पहले मिस दिल्ली रह चुकी हैं, और फेमिना मिस इंडिया की  फाइनलिस्ट भी   

Image credits: our own

दिल्ली से हुई ऐश्वर्या की स्कूलिंग

ऐश्वर्या की स्कूलिंग दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल हुई है। डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ऐश्वर्या ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 

Image credits: our own

आर्मी अफसर की बेटी हैं ऐश्वर्या

 ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल हैं।  उनकी माता का नाम सुमन है जो की हाउस वाइफ हैं।  

Image credits: our own

ऐश्वर्या की मां चाहती थीं बेटी बने मिस इण्डिया

ऐश्वर्या की मां की ख़्वाहिश थी उनकी बेटी मिस इंडिया बने, इसलिए उन्होंने बेटी का नाम भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय के नाम पर रखा। 

Image credits: our own

मां की इच्छा के लिए ऐश्वर्या ने शुरू किया मॉडलिंग

ऐश्वर्या श्योराण ने मां के सपने को पूरा करने के लिए मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ाया। साल 2014 में वह दिल्ली की क्वीन एंड क्लीयर फेस फ्रेस बनीं। 

Image credits: our own

मिस इंडिया फाइनल में पहुंच गईं

2015 में ऐश्वर्या ने मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया।  साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वह 21वीं फाइनलिस्ट रहीं। 

Image credits: our own

मां के सपने के बाद ऐश्वर्या ने अपना सपना पूरा किया

ऐश्वर्या सिविल सर्विस में जाना चाहती थी , साल 2018 में ऐश्वर्या ने UPSC की तैयारी किय और 10 महीने बिना कोचिंग के UPSC फर्स्ट अटेम्प्ट में क्रैक किया ।

Image credits: our own

ऐश्वर्या बन गईं IFS Officer

  ऐश्वर्या ऑल इंडिया 93वीं रैंक लॉकर आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विसेज) ऑफिसर बन गईं. फिलहाल वह फ्रांस में डिप्लोमैट के रूप में नियुक्त हैं। 

Image credits: our own

पिता खींचते थे बैलगाड़ी , बेटा कमा रहा महीने के 10 लाख

9 भारतीय, जो जीवन की हर मुश्किलों को हराकर हुए सफल

खूबसूरती में दीपिका-आलिया को टक्कर देती है ये महिला IAS-PHOTOS

आटे की बोरी की कुर्सी,तकिए गिलाफ का स्कूल बैग-आज बन गए ज्यूडिशियल अफसर