Motivational News

पिता खींचते थे बैलगाड़ी , बेटा कमा रहा महीने के 10 लाख

Image credits: our own

रॉकी का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था

रॉकी की शुरूआती ज़िन्दगी काफी ग़रीबी में गुज़री है घर में मां, पिता  और दो छोटे भाई है।    

Image credits: our own

रॉकी के पिता लगाते थे ठेला

रॉकी के पिता बैलगाड़ी खींचते थे और ठेला भी लगाते थे,  मुश्किल से दिन की 300 रूपये की कमाई होती थी । 

Image credits: our own

सगे सम्बन्धियों ने रॉकी को नहीं दिया उधार

रॉकी अब्बास को एडमिशन के लिए पैसों की जरूरत थी, लेकिन उनके सगे-संबंधियों ने  500 रुपए उधार देने से मना कर दिया।

Image credits: our own

दिल्ली ने बदली रॉकी की किस्मत

रॉकी दिल्ली गए थे BDS करने, यहां एक वीडियो ने उनकी लाइफ बदल दी ।

Image credits: our own

क्या था वीडियो में जिसने बदली रॉकी की ज़िंदगी

 इस वीडियो में बताया जा रहा था की youtube से पैसे कैसे कमाएं ((How to earn money from youtube)

Image credits: our own

वीडियो में दिए टिप्स को रॉकी ने फॉलो किया

 रॉकी ने वीडियो बनाना स्टार्ट किया तो आसपास के लोग उन्हें काफी घूर रहे थे, जिसके कारण शर्म से रॉकी ने वीडियो बनाना बंद कर दिया।

Image credits: our own

वीडियो बनाने के दौरान रॉकी का मोबाइल चोरी हुआ

वीडियो बनाने के दौरान एक उचक्का रॉकी का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया तब छोटे भाई ने नया फोन खरीदने में मदद की।

Image credits: our own

पांच महीने तक वीडियो से रॉकी की कोई कमाई नहीं हुई

पांच महीने बाद रॉकी को youtube से पहली कमाई के रूप में बीस हज़ार रूपये मिले थे। 

Image credits: our own

यूट्यूब पर रॉकी के हैं दो मिलियन फॉलोवर

धीरे धीरे रॉकी को यूट्यूब से लाखों में में पैसे आने लगे , आज उनके यूट्यूब पर दो मिलियन फॉलोवर है और महीने की दस लाख की कमाई होती है। 

Image credits: our own

9 भारतीय, जो जीवन की हर मुश्किलों को हराकर हुए सफल

खूबसूरती में दीपिका-आलिया को टक्कर देती है ये महिला IAS-PHOTOS

आटे की बोरी की कुर्सी,तकिए गिलाफ का स्कूल बैग-आज बन गए ज्यूडिशियल अफसर

Gaurav Kaushal ने क्यों छोड़ी IAS की नौकरी...फिर शुरु कर दी मेंटरशिप