रॉकी की शुरूआती ज़िन्दगी काफी ग़रीबी में गुज़री है घर में मां, पिता और दो छोटे भाई है।
रॉकी के पिता बैलगाड़ी खींचते थे और ठेला भी लगाते थे, मुश्किल से दिन की 300 रूपये की कमाई होती थी ।
रॉकी अब्बास को एडमिशन के लिए पैसों की जरूरत थी, लेकिन उनके सगे-संबंधियों ने 500 रुपए उधार देने से मना कर दिया।
रॉकी दिल्ली गए थे BDS करने, यहां एक वीडियो ने उनकी लाइफ बदल दी ।
इस वीडियो में बताया जा रहा था की youtube से पैसे कैसे कमाएं ((How to earn money from youtube)
रॉकी ने वीडियो बनाना स्टार्ट किया तो आसपास के लोग उन्हें काफी घूर रहे थे, जिसके कारण शर्म से रॉकी ने वीडियो बनाना बंद कर दिया।
वीडियो बनाने के दौरान एक उचक्का रॉकी का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया तब छोटे भाई ने नया फोन खरीदने में मदद की।
पांच महीने बाद रॉकी को youtube से पहली कमाई के रूप में बीस हज़ार रूपये मिले थे।
धीरे धीरे रॉकी को यूट्यूब से लाखों में में पैसे आने लगे , आज उनके यूट्यूब पर दो मिलियन फॉलोवर है और महीने की दस लाख की कमाई होती है।
9 भारतीय, जो जीवन की हर मुश्किलों को हराकर हुए सफल
खूबसूरती में दीपिका-आलिया को टक्कर देती है ये महिला IAS-PHOTOS
आटे की बोरी की कुर्सी,तकिए गिलाफ का स्कूल बैग-आज बन गए ज्यूडिशियल अफसर
Gaurav Kaushal ने क्यों छोड़ी IAS की नौकरी...फिर शुरु कर दी मेंटरशिप