स्ट्राबेरी की खेती से लाखों की कमाई
Hindi

स्ट्राबेरी की खेती से लाखों की कमाई

10 फीसदी पैदावार बेचकर 5 हजार कमाए
Hindi

10 फीसदी पैदावार बेचकर 5 हजार कमाए

सत्येंद्र ने 14 साल पहले स्ट्राबेरी की खेती शुरु की। शुरुआत में व्यापारियों को कन्‍वेंस कर उपज बेची। पहली बार एक बिस्वा में स्ट्राबेरी की खेती की, 10 फीसदी उपज बेचकर 5 हजार कमाए। 

Image credits: our own
पिछले साल 5 एकड़ में खेती
Hindi

पिछले साल 5 एकड़ में खेती

सत्येंद्र ने पिछले साल 5 एकड़ में स्ट्राबेरी की खेती की थी। वह बताते हैं कि एक एकड़ में कम से कम 7 लाख रुपये लागत आती है। 
 

Image credits: our own
एक एकड़ में 20 से 21 लाख की स्ट्राबेरी
Hindi

एक एकड़ में 20 से 21 लाख की स्ट्राबेरी

उन्होंने एक एकड़ में 20 से 21 लाख तक की स्ट्राबेरी बेची है। हर फसल पर एक एकड़ में 5 लाख से उपर ही बचाते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्‍ट्राबेरी के साथ सब्जियां भी उगाईं

सत्‍येंद्र ने स्‍ट्राबेरी के साथ सब्जियां भी उगाईं। जिसका उन्‍हें फायदा मिला। 

Image credits: our own
Hindi

शिमला मिर्च भी उगाते हैं

स्‍ट्राबेरी की खेती के साथ सत्येंद्र शिमला मिर्च भी उगाते हैं।

Image credits: our own
Hindi

सहफसली खेती से लाभ

सहफसली खेती कर सत्‍येंद्र मुनाफा कमा रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

बारिश पर निर्भर है स्ट्राबेरी की खेती

स्ट्राबेरी की क्राप बारिश के ऊपर निर्भर करती है। कुछ वर्षों से बारिश लेट हो रही है। वैसे इस क्राप की रोपाई का काम 15 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच किया जाता है।

Image credits: our own
Hindi

कभी नहीं हुआ नुकसान

पिछले 14 साल में सत्‍येंद्र का स्‍ट्राबेरी की खेती में कभी भी नुकसान नहीं हुआ है।

Image credits: our own

एक लाख की नौकरी छोड़कर खोली चाय की दुकान