Motivational News
हरियाणा के रहने वाले गौरव कौशल शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में तेज थे।
गौरव कौशल ने यूपीएससी क्रैक किया। 11 साल बाद नौकरी छोड़ी।
अब आईएएस एस्पिरेंट्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम चलाते हैं।
गौरव कौशल की 2012 में यूपीएससी में 38वीं रैंक आई थी। Indian Defence Estates Service का काम मिला।
गौरव कौशल ने दो बार जेईई परीक्षा क्लियर किया।
गौरव कौशल ने आईआईटी दिल्ली छोड़कर बिट्स पिलानी में एडमिशन लिया था। एक साल बाद कॉलेज छोड़ दिया।
गौरव कौशल ने उसके बाद पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया।
गौरव कौशल ने एसएससी सीजीएल पास की और नौकरी भी ज्वाइन नहीं की।
गौरव कौशल इससे पहले यूट्यूब चैनल के जरिए यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए मेंटरशिप कर रहे थे।
20 की उम्र में इन लड़कों ने खड़ी कर दी 1000 Cr की कम्पनी
बचपन से ब्लाइंड, PG फिर Govt Job, अब काम ऐसा की बड़े-बड़े हैं मुरीद
ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल ये लड़का, कैसे बना UPSC टॉपर
2023 में भारत के टॉप 10 इंटरप्रेन्योर, सब एक से बढ़कर एक