Motivational News

Gaurav Kaushal ने क्यों छोड़ी IAS की नौकरी...फिर शुरु कर दी मेंटरशिप

Image credits: x

शुरुआत से ही पढ़ाई में तेज

हरियाणा के रहने वाले गौरव कौशल शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में तेज थे।

Image credits: x

UPSC पास- 11 साल बाद नौकरी छोड़ी

गौरव कौशल ने यूपीएससी क्रैक किया। 11 साल बाद नौकरी छोड़ी।

Image credits: x

अब IAS एस्पिरेंटस के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम

अब आईएएस एस्पिरेंट्स के​ लिए मेंटरशिप प्रोग्राम चलाते हैं।

Image credits: x

यूपीएससी 2012 में 38वीं रैंक

गौरव कौशल की 2012 में यूपीएससी में 38वीं रैंक आई थी। Indian Defence Estates Service का काम मिला।

Image credits: x

दो बार क्रैक किया जेईई एग्जाम

गौरव कौशल ने दो बार जेईई परीक्षा क्लियर किया।

Image credits: x

एक साल बाद ही बिट्स पिलानी छोड़ा

गौरव कौशल ने आईआईटी दिल्ली छोड़कर बिट्स पिलानी में ए​डमिशन लिया था। एक साल बाद कॉलेज छोड़ दिया।

Image credits: x

फिर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक

गौरव कौशल ने उसके बाद पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया।

Image credits: x

SSC CGL पास की, ज्वाइन नहीं की नौकरी

गौरव कौशल ने एसएससी सीजीएल पास की और नौकरी भी ज्वाइन नहीं की। 

Image credits: x

पहले यूट्यूब चैनल से कर रहे थे मेंटरशिप

गौरव कौशल इससे पहले यूट्यूब चैनल के जरिए यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए मेंटरशिप कर रहे थे।

Image credits: x

अब गौरव कौशल नाम से एंड्राइड एप भी किया लॉन्च

Image credits: x

20 की उम्र में इन लड़कों ने खड़ी कर दी 1000 Cr की कम्‍पनी

बचपन से ब्लाइंड, PG फिर Govt Job, अब काम ऐसा की बड़े-बड़े हैं मुरीद

ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल ये लड़का, कैसे बना UPSC टॉपर

2023 में भारत के टॉप 10 इंटरप्रेन्योर, सब एक से बढ़कर एक