कौन-सी हैं वो 4 जगह जहां रात को कभी अकेले नहीं जाना चाहिए?
Hindi

कौन-सी हैं वो 4 जगह जहां रात को कभी अकेले नहीं जाना चाहिए?

इन जगहों पर जानें से बचें?
Hindi

इन जगहों पर जानें से बचें?

हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि कुछ जगहों पर रात को कभी भी अकेले नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से हमारे साथ कुछ अशुभ और भयानक हो सकता है। आगे जानिए इन जगहों के बारे में… 
 

Image credits: Getty
पुराने बंद पड़े घर में न जाएं
Hindi

पुराने बंद पड़े घर में न जाएं

जो घर काफी समय से बंद रहते हैं वहां निगेटिव एनर्जी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे घरों में अकेले रात के समय जाना काफी खतरनाक हो सकता है। निगेटिव एनर्जी आपके ऊपर हावी हो सकती है।
 

Image credits: adobe stock
जंगल या सुनसान स्थान पर न जाएं
Hindi

जंगल या सुनसान स्थान पर न जाएं

रात को जंगल या किसी सुनसान जगह पर भी जाने से बचना चाहिए। ये जगहें भी नकारात्मक शक्तियों से भरी होती हैं। रात में इन स्थानों पर जाने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
 

Image credits: adobe stock
Hindi

नदी या तालाब के किनारे न जाएं

ये स्थान तंत्र-मंत्र के लिए बहुत खास माने जाते हैं जो अक्सर रात में किए जाते हैं। रात में यहां जाना हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए रात में यहां जाने से बचना चाहिए। 
 

Image credits: Getty
Hindi

Places-not-to-visit-at-night-in-alone

श्मशान में न जाएं
रात को कभी भी अकेले श्मशान या कब्रिस्तान में न जाएं। यहां निगेटिविटी बहुत ज्यादा होती है जो आपकी सेहत पर गलत असर डाल सकती है या आपके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है।  

 

Image credits: Getty

कहां है वो चमत्कारी मंदिर, जहां भूत-प्रेत भी मांगते हैं रहम की भीख?

ओबामा से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक..ये हैं दुनिया के 7 फेमस लेफ्ट हैंडर्स