Mysterious news
राजस्थान के बाड़मेर में किराडू का मंदिर स्थित है। इस मंदिर को शापित मंदिर कहा जाता है जिसके कारण आज भी यहां सूरज ढलने के बाद लोग नहीं जाते हैं।
किराडू मंदिर 11वीं सदी से यहां मौजूद हैं। इस जगह पर अक्सर विदेशी आक्रमण होते रहते थे। राजा इन आक्रमणों से तंग आ चुके थे। ऐसे में राजा सोमेश्वर ने एक साधु से मदद मांगी।
साधु से राजा ने वादा किया कि वो उनकी और उनके शिष्यों का ख्याल रखेंगे और बदले में साधु-संत किराडू मंदिरों की रक्षा करेंगे। धीरे धीरे सब ठीक हो गया और सब ख़ुशी ख़ुशी रहने लगे
कुछ समय बाद साधु कहीं गए और अपने पीछे एक शिष्य को छोड़ गए जो उस जगह का ख्याल रखे। साधु के जाते ही राजा और प्रजा शिष्य को भूल गई और अपने काम में व्यस्त हो गई।
शिष्य बीमार हुआ, एक कुम्हार की पत्नी के अलावा किसी ने उस शिष्य का ध्यान नहीं रखा।साधु वापस आए तो शिष्य की हालत देखकर गुस्सा हुआ और श्राप दिया कि, 'वहां के लोग पत्थर के हो जाएंगे।'
साधु ने इस श्राप से सिर्फ कुम्हार की पत्नी को छोड़ा था और उसे आदेश दिया कि वो यहां से चली जाए और पलट कर ना देखे,पर गांव से बाहर जाते स्त्री ने भी पलट कर देख लिया और पत्थर की बन गई।
यही कारण है कि इस जगह के आस-पास कोई निवास नहीं करता है और रात के समय कोई भी इस जगह के आस-पास नहीं घूमता है।
लोगों का मानना है कि जो पत्थर बन गए थे वो समय के साथ रेत में बदल गए और अब इस जगह को शापित मान लिया गया है। दोपहर बाद भी यहां आपको ज्यादा लोग नहीं मिलेंगे।