Mysterious news

एक शापित मंदिर जहां रात तो छोड़ो, दिन में भी नहीं जाता कोई

Image credits: our own

शापित मंदिर  किराडू का मंदिर

राजस्थान के बाड़मेर  में  किराडू का मंदिर  स्थित है।  इस मंदिर  को शापित मंदिर कहा जाता है जिसके कारण आज भी यहां सूरज ढलने के बाद लोग नहीं जाते हैं।

Image credits: our own

विदेशी आक्रमण से परेशान थे लोग

किराडू  मंदिर 11वीं सदी से यहां  मौजूद हैं। इस जगह पर अक्सर विदेशी आक्रमण होते रहते थे। राजा  इन आक्रमणों से तंग आ चुके थे। ऐसे में राजा सोमेश्वर ने एक साधु से मदद मांगी।

Image credits: our own

साधू ने सब ठीक कर दिया

साधु से राजा ने वादा किया कि वो उनकी और उनके शिष्यों का ख्याल रखेंगे और बदले में साधु-संत किराडू मंदिरों की रक्षा करेंगे। धीरे धीरे सब ठीक हो गया और सब ख़ुशी ख़ुशी रहने लगे 

Image credits: our own

प्रजा शिष्य को भूल गई

 कुछ समय बाद साधु कहीं गए और अपने पीछे एक शिष्य को छोड़ गए जो उस जगह का ख्याल रखे।  साधु के जाते ही राजा और प्रजा शिष्य को भूल गई और अपने काम में व्यस्त हो गई।

Image credits: our own

श्राप दिया साधु ने

शिष्य बीमार हुआ, एक कुम्हार की पत्नी के अलावा किसी ने उस शिष्य का ध्यान नहीं रखा।साधु वापस आए तो शिष्य की हालत देखकर गुस्सा हुआ और श्राप दिया कि, 'वहां के लोग पत्थर के हो जाएंगे।'

Image credits: our own

पत्थर की बन गई कुम्हार की पत्नी

साधु ने इस श्राप से सिर्फ कुम्हार की पत्नी को छोड़ा था और उसे आदेश दिया कि वो यहां से चली जाए और पलट कर ना देखे,पर गांव से बाहर जाते स्त्री ने भी पलट कर देख लिया और पत्थर की बन गई।

Image credits: our own

रात के समय कोई नहीं घूमता

यही कारण है कि इस जगह के आस-पास कोई निवास नहीं करता है और रात के समय कोई भी इस जगह के आस-पास नहीं घूमता है।

Image credits: our own

दैवीय श्राप पर विश्वास करते हैं लोग

लोगों का मानना है कि जो पत्थर बन गए थे वो समय के साथ रेत में बदल गए और अब इस जगह को शापित मान लिया गया है।  दोपहर बाद भी यहां आपको ज्यादा लोग नहीं मिलेंगे।
 

Image credits: our own

100 साल पुराना श्रापित होटल , रूम नंबर 217 में आत्मा का वास

उड़ते जहाज़ को निगल जाता है बरमूडा ट्रायंगल ,शैतानी ताकतों का बसेरा

रहस्यमयी गढ़कुंडार किला, जो पास पहुंचते ही हो जाता है गायब

क्या है ग्रेट ब्लू होल का रहस्य , डेढ़ लाख साल पुराना राज़ है