Mysterious news

दुनिया की सबसे खौफनाक गुड़िया, बंद है शीशे में

Image credits: our own

haunted doll

फ्लोरिडा के ईस्ट मार्टेलो म्यूजियम (East Martello Museum)में एक ऐसी शापित गुड़िया है जिसे दुनिया की सबसे haunted doll कहा जाता है।  

 

Image credits: our own

नौकर ने किया काला जादू

1906 में एक नौकर ने ये गुड़िया रॉबर्ट यूजीन ओटो नाम के बच्चे  के पास थी। बताया जाता है कि इस नौकर ने आपसी रंजिश के चलते इस गुड़िया पर काला जादू कर दिया था। 

 

Image credits: our own

बच्चे की बेस्ट फ्रेंड बन गयी गुड़िया

रॉबर्ट इस डॉल को बेस्ट फ्रेंड मानने लगा।  बच्चा गुड़िया के साथ ही खेलता था और उसी के साथ सोता था। रॉबर्ट गुड़िया को डॉल (Doll) नहीं बल्कि असली इंसान ही समझने लगा था। 

 

 

Image credits: our own

घूरने लगी गुड़िया

एक रात रॉबर्ट ने देखा कि डॉल कुर्सी पर बैठकर उसे घूर रही, तभी दरवाजे बार-बार खुलने-बंद होने लगे।  जैसे ही रॉबर्ट के माता-पिता उसकी चीख सुनकर कमरे में पहुंचे सब कुछ शांत हो चुका था। 
 

Image credits: our own

बातचीत करती है ये गुड़िया

पड़ोसियों के मुताबिक उन्होंने गुड़िया को घर में चलते-फिरते देखा है और बातचीत करते हुए भी सुना है।  रॉबर्ट के कमरे से अक्सर अजीबोगरीब आवाजें आती थीं। 

 

 

Image credits: our own

गुड़िया को बॉक्स में बंद कर दिया गया

इस घटना के   बाद गुड़िया को एक बॉक्स में बंद कर दिया गया जिससे ये घटनाएं थम गईं।रॉबर्ट बड़ा हुआ और  शादी कर अपनी पत्नी के साथ नए घर में शिफ्ट हो गया 
 

Image credits: our own

हरकतों से परेशान हुई पत्नी

इस घर में रॉबर्ट ने गुड़िया के लिए एक अलग सा कमरा बनाया।  इस सबसे उसकी पत्नी (Wife) काफी परेशान रहती थी।  पत्नी ने रॉबर्ट को कमरा बंद करके गुड़िया से मिलने की रिक्वेस्ट की . . 

गुड़िया की हरकतें दोबारा से शुरू हो गईं।  फिर से सबको परेशान करने लगा।  1974 में रॉबर्ट की मृत्यु के बाद घर को दूसरे परिवार ने खरीद लिया।इस परिवार की बच्ची ने बताया कि गुड़िया जिंदा और उसे मारना चाहती है 

 

म्यूजियम में रखी गई है डॉल

 1994 में इस गुड़िया को म्यूजियम में डोनेट कर दिया गया था।  कहा जाता है कि अगर इसकी परमिशन के बिना तस्वीर खींची जाती है तो ये गुड़िया शाप दे देती है

Image credits: our own
Image credits: our own

Image credits: our own
Find Next One