भारत आते ही अंजू के साथ हो गई ट्रेजडी, क्या अरेस्ट होगी?
Hindi

भारत आते ही अंजू के साथ हो गई ट्रेजडी, क्या अरेस्ट होगी?

अभी तक किसी से नहीं हो सकी मुलाकात
Hindi

अभी तक किसी से नहीं हो सकी मुलाकात

अंजू उर्फ फातिमा अपने परिवार से मिलने भारत आई थी। पर यहां आते ही उसके साथ ट्रेजडी हो गई। अभी तक किसी से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी।

Image credits: google
पिता ने मिलने से किया इंकार
Hindi

पिता ने मिलने से किया इंकार

ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता ने उससे मिलने से इंकार कर दिया है। अंजू को दिल्ली से ग्वालियर की तरफ जाते देखा गया था।  

Image credits: google
राजस्थान पुलिस एक्टिव
Hindi

राजस्थान पुलिस एक्टिव

रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान पुलिस भी एक्टिव है। यदि अंजू प्रदेश में आती है तो पुलिस उसे ​अरेस्ट भी कर सकती है।
 

Image credits: google
Hindi

टूरिस्ट वीजा खत्म होने के बाद लौटी भारत

अंजू उर्फ फातिमा टूरिस्ट वीजा खत्म होने के बाद भारत लौटी है। वह बच्चों से मिलने की बात कह रही थी।

Image credits: google
Hindi

बच्चों ने भी नहीं जताई है मां से मिलने की इच्छा

अंजू के बच्चे अपने नाना के साथ रह रहे हैं। उन्होंने भी अपनी मां से मिलने की इच्छा नहीं जताई है। उसके एक बेटा और एक बेटी है।
 

Image credits: twitter
Hindi

अंजू का पति भी एक्शन लेने की तैयारी में

अंजू उर्फ फातिमा का पति अरविंद भी उसके खिलाफ एक्शन ले सकता है। पहले ही पुलिस में केस दर्ज करा रखा है।

Image credits: google
Hindi

सपना रह सकता है अधूरा

अंजू जो सबने बुनकर भारत आई थी। वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। अभी अंजू कहां है, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।
 

Image credits: google

कौन है निखिल गुप्ता? जिन पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की सुपारी का आरोप

पाकिस्तान से इस हाल में वापस लौटी अंजू, भारत आते बोली मैं...

जल्द से जल्द निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

राजस्थान: इस सीट पर जिस दल का कैंडिडेट जीता, सरकार उसी की