News

राजस्थान: इस सीट पर जिस दल का कैंडिडेट जीता, सरकार उसी की

Image credits: social media

भरतपुर की कामां सीट पर सबकी निगाहें

राजस्थान चुनाव 2023 में भरतपुर की कामां सीट पर सबकी निगाहे हैं। इसकी दो वजहे हैं।

Image credits: social media

सत्ता में आता है इस सीट से जितने वाला दल

भरतपुर की कामां सीट से जीतने वाला दल सत्ता पर काबिज होता है। इसलिए इस सीट पर सबकी निगाहे हैं।

Image credits: social media

नौक्षम चौधरी लड़ रही हैं चुनाव

दूसरी वजह है कि कामां सीट पर बीजेपी की तरफ से नौक्षम चौधरी प्रत्याशी हैं। इलाके में उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हैं।

Image credits: social media

नौक्षम चौधरी की जीत के कयास

इलाके में नौक्षम चौधरी की जीत के कयास लगाए जा रहे हैं। 

Image credits: social media

15 चुनाव में 3 अपवाद

राजस्थान में हुए 15 चुनावों में सिर्फ 3 बार ही ऐसे अपवाद हुए हैं कि कामां सीट से जीतने के बाद भी दूसरे दल की सरकार बनी।

Image credits: social media

राजनीतिक जानकार कहते हैं अपवाद

राजनीतिक जानकार इसे अपवाद कहते हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर मामलों में कामां सीट से जितने वाला दल ही सत्ता में आता हैं

Image credits: social media

कांग्रेस की जाहिदा खान से है मुकाबला

हरियाणा की रहने वाली नौक्षम चौधरी का मुकाबला कांग्रेस सरकार की राज्यमंत्री जाहिदा खान से है।

Image credits: social media
Find Next One