News

3 गेटों से राम मंदिर में प्रवेश,50 टन फूलों से सजावट,यहां देखें तस्वीर

Image credits: Our own

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियां हो गई हैं। खुद सीएम योगी जमीनीं स्तर पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं।

Image credits: Social Media

दुल्हन की तरह सजी अयोध्यानगरी

अयोध्या  दुल्हन की तरह सज चुकी है। हर जगह राम नाम की गूंज है और बस हर आंख में 22 जनवरी का इंतजार इसी बीच विदेशों से बड़ी संख्या में फूल मंगाए गए हैं। 
 

Image credits: our own

विदेशों से मंगाए फूल

अयोध्या नगरी को सजाने के लिए  विदेशों से फूल मंगाए गए हैं। जिसमें स्विट्जरलैंड,ऑस्ट्रेलिया,थाईलैंड और साउथ अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं।
 

Image credits: our own

थाईलैंड से मगाएं गए स्पेशल फूल

थाइलैंड से ऑर्किड फूल की 50 पेटी मंगाई गई हैं। ये फूल अपनी सुग्दंध के लिए दुनियाभर में फेमस हैं।

Image credits: our own

ऑस्ट्रेलिया से आए ड्रेसिना फूल

वहीं ऑस्ट्रेलिया से खास ड्रेसिना तो स्विट्जरलैंड और साउथ अफ्रीका से भी भारी तादाद में फूल मंगाए गए हैं।
 

Image credits: our own

16 जनवरी से चल रहा काम

भगवान के राम के स्वागत के लिए 3 गेट बनाए गए हैं। जिनपर फूलों से सजावट की गई हैं। सजावट का बीते एक सप्ताह यानी 16 जनवरी से चल रहा है।

Image credits: our own

गेट-3 से संत-अतिथि को एंट्री

गेट नंबर-3 से संत और अंतिथि अंदर जाएंगे। जबकि अन्य गेटों से गुजरने वाले VIP VVIP लोगों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
 

Image credits: our own

कोलकाता और काशी से आए फूल

गेट को सजाने के लिए कोलकाता और काशी से फूल लाए गए हैं। वहीं सजावट में 50 टन फूलों का यूज होगा। सजावट के लिए 300 कारीगर काम कर रहे हैं। 

Image credits: our own

विश्व के सबसे बड़े दीये से जगमगाया राम मंदिर, जानें क्या है खास

भारत बाद ऑस्ट्रेलिया की बारी! यहां बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर

अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं को यहां से हर आधे घंटे पर मिलेगी बस

अयोध्या राम मंदिर में लगेगा अलीगढ़ का ये ताला, जानें क्या है खास