News

दुनिया के सबसे बड़े दीये से जगमगाया राम मंदिर, जानें क्या है खास

Image credits: social media

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बनवाया खास दीपक

जगद्गुरु परमहंस आचार्य के निर्देशन में बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा दीया। अयोध्या राम मंदिर परिसर में प्रज्जवलित हुआ

Image credits: Jagad guru Paramhans Acharya.

21 हजार लीटर में तेल में जलेगा दीया

इस अद्भुत विशालकाय दीपक को यदि लगातार दिन-रात 24 घंटे तक जलाना हो तो 21 हजार लीटर तेल और 1.25 कुंतल कपास की आवश्यकता पड़ेगी। 

Image credits: social media

1008 टन मिट्टी से तैयार हुआ ये दीया

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि राम मंदिर में जलाए गए इस दीये को बनाने में कुल 1008 टन मिट्टी का प्रयोग किया गया है।  

Image credits: social media

राम मंदिर में जलने वाला ये दीया विश्व का सबसे बड़ा दीपक

अयोध्या राम मंदिर परिसर में जलाया गया यह दीया विश्व में सबसे बड़ा दीया होने का दावा भी किया जा रहा है। यह करीब 300 डायमीटर का बताया जा रहा है।

Image credits: social media

मिथिला से लाया गया है दीये को जलाने के लिए तेल

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि राम मंदिर में जलने वाला इस विशालकाय दीये को जलाने के लिए विशेष रूप से सीता माता की पैतृक भूमि यानी मिथिला से तेल लाया गया है।  

Image credits: social media

22 जनवरी को होनी है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर उद्घाटन के दौरान कई बड़ी हस्तियां और श्रद्दालु उपस्थित रहेंगे।

Image credits: social media

भारत बाद ऑस्ट्रेलिया की बारी! यहां बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर

अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं को यहां से हर आधे घंटे पर मिलेगी बस

अयोध्या राम मंदिर में लगेगा अलीगढ़ का ये ताला, जानें क्या है खास

रामलला के दर्शन करने 450KM स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेंगे विकास कश्यप