News

'तानाशाही नहीं चलेगी', क्या था संसद भवन में कूदने वाले शख्स का इरादा ?

Image credits: x

सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक

लोकसभा सदन में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक ‌सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। 

Image credits: x

टियर गैस का‌ कनस्टर लिए थे दोनों युवक

जानकारी के अनुसार,दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस के कनस्टर थे हालांकि गनीमत रही का सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया।
 

Image credits: x

एक युवक का नाम सागर बताया जा रहा

रिपोर्ट्स की माने तो,कार्यवाही के दौरान घुसे दो व्यक्तियों में से एक का नाम सागर है। दोनों युवक सांसदों के नाम पर लोकसभा विजिटर पास के साथ घुसे थे।
 

Image credits: our own

शून्य काल के दौरान हुआ घटनाक्रम

बताया जा रहा है जब लोकसभा की कार्यवाही का शून्य काल चल रहा था तभी दो युवक दर्शक गैलरी से सदन में कूद गए।

Image credits: @DrSenthil_MDRD

धुआं धुआं हुआ लोकसभा सदन

विजिटर गैलरी से लोकसभा सदन में कूदे दो युवकों ने सदन में कुछ फेंका भी। जिससे गैस निकल रही थी। इससे पूरे सदन में धुआं फैल गया।
 

Image credits: @DrSenthil_MDRD

2:00 बजे तक स्थगित की गई सदन की कार्यवाही

इस घटना के बाद सदन की कार्रवाई को 2:00 तक के लिए स्थगित कर दिया गया  घटना से सांसदों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। वे किसी तरह बाहर निकले।
 

Image credits: @DrSenthil_MDRD

13 दिसंबर को मनाई जा रही संसद हमले की 22वीं बरसी

आपको बता दें आज के दिन ही 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था जिसकी आज 22वीं बरसी मनाई जा रही है

Image credits: @DrSenthil_MDRD
Find Next One