News
लोकसभा सदन में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए।
जानकारी के अनुसार,दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस के कनस्टर थे हालांकि गनीमत रही का सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया।
रिपोर्ट्स की माने तो,कार्यवाही के दौरान घुसे दो व्यक्तियों में से एक का नाम सागर है। दोनों युवक सांसदों के नाम पर लोकसभा विजिटर पास के साथ घुसे थे।
बताया जा रहा है जब लोकसभा की कार्यवाही का शून्य काल चल रहा था तभी दो युवक दर्शक गैलरी से सदन में कूद गए।
विजिटर गैलरी से लोकसभा सदन में कूदे दो युवकों ने सदन में कुछ फेंका भी। जिससे गैस निकल रही थी। इससे पूरे सदन में धुआं फैल गया।
इस घटना के बाद सदन की कार्रवाई को 2:00 तक के लिए स्थगित कर दिया गया घटना से सांसदों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। वे किसी तरह बाहर निकले।
आपको बता दें आज के दिन ही 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था जिसकी आज 22वीं बरसी मनाई जा रही है
13 दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले से जुड़ी 10 खास बातें
जल्द से जल्द आधार कार्ड को करा लें अपडेट,नहीं तो....
2023 में इंडिया के वे न्यूज इवेंट्स जो गूगल पर बने हॉट सर्च
15 फरवरी से शुरू होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षा, ऐसे देखें डेटशीट